हर गांव में होगा निगरानी समिति : एसपी औरंगाबाद (ग्रामीण)छोटी-छोटी बातों पर होने वाले विवाद को तुल दिये जाने पर पुलिस प्रशासन ने चिंता जाहिर की है. जिला प्रशासन की निगाह अब गांवों में होने वाले विवादों पर जा टिकी है. इसके समाधान का प्रयास भी शुरू कर दिया गया है. औरंगाबाद जिले के सभी गांवों मे होने वाले विवादों को देखते हुए निगरानी समिति का गठन किया जायेगा. इससे संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि आये दिन ग्रामीण क्षेत्रों में मामूली बात को लेकर विवाद खड़ा हो जा रहा है और उसी विवाद को लोग बड़ा रूप दे रहे हैं. देखा जा रहा है कि आपसी विवाद को लोग सांप्रदायिक तनाव का रूप दे देते हैं. उन सभी पहलुओं पर जिलाधिकारी के साथ गंभीरता से विचार-विमर्श किया जा रहा है. शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जायेगा. एसपी ने कहा कि गांव में बनने वाले निगरानी समिति न केवल गांव से संबंधित विवादों को सुलझाने पर काम करेगी, बल्कि छोटी घटनाओं को बड़ा रूप देने वालों पर नजर भी रखेगी. साथ ही साथ इस तरह की घटना की जानकारी भी समिति द्वारा स्थानीय पुलिस या जिला प्रशासन को दिया जायेगा. जिला प्रशासन हर विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहती है. इसके लिए निगरानी समिति कारगर कदम होगा.
Advertisement
हर गांव में होगा निगरानी समिति : एसपी
हर गांव में होगा निगरानी समिति : एसपी औरंगाबाद (ग्रामीण)छोटी-छोटी बातों पर होने वाले विवाद को तुल दिये जाने पर पुलिस प्रशासन ने चिंता जाहिर की है. जिला प्रशासन की निगाह अब गांवों में होने वाले विवादों पर जा टिकी है. इसके समाधान का प्रयास भी शुरू कर दिया गया है. औरंगाबाद जिले के सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement