19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग अभियान में 21 ऑटो पकड़ाये

चेकिंग अभियान में 21 आॅटो पकड़ाये (फोटो नंबर-26) परिचय- अंबा थाना में खड़ी ऑटो कुटुंबा (औरंगाबाद)अंबा व कुटुंबा थाना क्षेत्र में भिन्न-भिन्न जगहों पर शनिवार को डीटीओ राजकुमार गुप्ता ने सघन वाहन चेकिंग कर 21 ऑटो को पकड़ा है. हालांकि, इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया है. अंबा थाने से प्राप्त जानकारी […]

चेकिंग अभियान में 21 आॅटो पकड़ाये (फोटो नंबर-26) परिचय- अंबा थाना में खड़ी ऑटो कुटुंबा (औरंगाबाद)अंबा व कुटुंबा थाना क्षेत्र में भिन्न-भिन्न जगहों पर शनिवार को डीटीओ राजकुमार गुप्ता ने सघन वाहन चेकिंग कर 21 ऑटो को पकड़ा है. हालांकि, इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया है. अंबा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 ऑटो व कुटुंबा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौ ऑटो पुलिस को सुपुर्द किया गया है. इसकी जानकारी लेने के लिए जब डीटीओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी देने के लिए हम अधिकृत नहीं है. यह कहे जाने पर कि आप विभाग के वरीय अधिकारी हैं, तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी देंगे. कई ऑटो चालक जुर्माना जामा करने के लिए थाने के समीप चक्कर लगाते रहे, पर उन्हें फाइन लेने के लिए कोई नहीं मिला. पहले अधिकारी द्वारा वाहन पकड़ा जाता था तो मौके पर फाइन जमा करने पर वाहन को छोड़ दिया जाता था अथवा वाहन चालकों को यह बताया जाता था कि दूसरे दिन जुर्माना के रुपये लिये जायेगी. कई वाहन चालक के जुबान से यह सुनने को मिला कि डीटीओ कई वाहनों को पकड़ कर रास्ते से ही छोड़ दिये हैं. गौरतलब है कि बिना कागजात के दर्जनों वाहन का परिचालन धड़ल्ले से जारी है. ऑटो चालक दबी जुबान से यह भी कह रहे थे कि जिस जगह से ऑटो को पकड़ा गया,वहीं पर यात्री बस, ट्रैक्टर व अन्य वाहन सड़क पर खड़ी थी, पर डीटीओ ने उन वाहन चालकों से पूछताछ भी नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें