व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर दिया अर्घ औरंगाबाद (सदर)उगते सूर्य के अर्घ के साथ छठ पूजा बुधवार को संपन्न हो गयी. सुख-समृद्धि के लिए मनाया जानेवाला यह पर्व पूरे जिले में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. छठ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने अर्घ दिया. इनमें मुख्य रूप से शाहपुर ठाकुरबाड़ी रोड स्थित सूर्य मंदिर घाट, बिराटपुर प्राचीन घाट, राजर्षी विद्या मंदिर घाट, एवं गंगटी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इन छठ घाटों पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. मंगलवार की शाम डूबते सूर्य को व बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ दिया. लोगों में काफी उमंग था. कोई मेले का लुत्फ उठा रहा था तो कोई छठ के मनोरम दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर रहा था. छठ घाटों पर लगा रहा मेला शहर के सूर्य मंदिर घाट, बिराटपुर प्राचीन घाट, राजर्षी विद्या मंदिर घाट एवं गंगटी छठ घाट पर दो दिनों तक मेला लगा रहा. छठ घाट पर मिठाई , फल -फूल एवं खिलौने की दुकानें सजी रही. छठ को लेकर लोगों में खूब उत्साह था. पूजा समिति के लोगों ने किया स्वागत छठ पर्व को ध्यान में रख कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छठ घाटों पर व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. पूजा समित के लोग लोगों को स्वागत कर रहे थे. शाहपुर ठाकुरबाड़ी सूर्य मंदिर प्रांगण में सरस्वती आराध्य समिति द्वारा मंच एवं पूजन सामग्री का स्टॉल बनाया गया था. इसके अलावा व्रतियों के लिए चाय, कॉफी की व्यवस्था भी गयी थी. वहीं, विराटपुर प्राचीन घाट पर व्यवसायी व समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि उदय प्रसाद, छोटू कुमार,व्यवसायी राजू लहेरी के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में हलवा का वितरण किया गया. इस घाट पर सरस्वती सुशोभित समिति ने व्रतियों के बीच मिनरल वाटर एवं चाय का वितरण किया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, विकास कुमार, संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंदुल , पंचम कुमार, शंकर कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Advertisement
व्रतियों ने विभन्नि घाटों पर दिया अर्घ
व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर दिया अर्घ औरंगाबाद (सदर)उगते सूर्य के अर्घ के साथ छठ पूजा बुधवार को संपन्न हो गयी. सुख-समृद्धि के लिए मनाया जानेवाला यह पर्व पूरे जिले में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. छठ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने अर्घ दिया. इनमें मुख्य रूप से शाहपुर ठाकुरबाड़ी रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement