18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क किया ठीक

ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क किया ठीक (फोटो नंबर-27) परिचय-जेसीबी मशीन से सड़क बनवाते ग्रामीण दाउदनगर (अनुमंडल)राष्ट्रीय इंटर विद्यालय के पास वाली नहर रोड में जमी मिट्टी को सिंचाई विभाग तो नहीं हटवा सकी, लेकिन छठ पर्व के कारण उमरचक गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान व जनसहयोग से सड़क पर से मिट्टी हटवाया. गौरतलब है […]

ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क किया ठीक (फोटो नंबर-27) परिचय-जेसीबी मशीन से सड़क बनवाते ग्रामीण दाउदनगर (अनुमंडल)राष्ट्रीय इंटर विद्यालय के पास वाली नहर रोड में जमी मिट्टी को सिंचाई विभाग तो नहीं हटवा सकी, लेकिन छठ पर्व के कारण उमरचक गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान व जनसहयोग से सड़क पर से मिट्टी हटवाया. गौरतलब है कि कई माह पहले जब छोटी नहर की उड़ाही हो रही थी तो नहर से मिट्टी निकाल कर नहर रोड पर ही रख दिया गया था. इसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल था. इस रोड से उमरचक, अंकोढ़ा, नीमा, पटेल नगर समेत कई गांवों के छठव्रती छठ घाट पहुंचते रहे हैं. सोमवार को उमरचक के विजय यादव, ब्रजेश कुमार, अखिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह समेत अन्य लोग अर्थमूवर व ट्रैक्टर लेकर उतर गये. कुछ लोगों ने श्रमदान किया और मिट्टी को काट कर चौरस करते हुए सड़क को ठीक किया. छठ घाट की करायी सफाई दाउदनगर. छठ को लेकर सोनतटीय क्षेत्र स्थित काली स्थान घाट पर सोमवार को भी अर्थमूवर से नगर पंचायत द्वारा सफाई करायी गयी और छठ घाट का निर्माण कराया गया. हालांकि, घाट पर सोमवार की दोपहर तक केवल काई नजर आ रहा था. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार व वार्ड पार्षद राम अवतार चौधरी ने अपनी देखरेख में घाट की सफाई करायी. बताया गया कि सभी घाटों व शहर की सफाई युद्ध स्तर पर करायी जा रही है. श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव डाॅ संजय कुमार सिंह ने बताया कि व्रतियों की सुविधा के लिए हर संभव उपाय किये गये हैं. रात में रूकने वाले व्रतियों के ठहरने हेतु प्रखंड कार्यालय परिसर में टेंट की व्यवस्था की गयी है. शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर सजावट, सफाई व लाइट की व्यवस्था विभिन्न समितियों ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें