देव मेले में पदाधिकारियों ने डाला डेरा डीएम-एसपी ने संभाली छठ व्रतियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान औरंगाबाद /देव देव मेले में सुरक्षा व्यवस्था का कमान स्वयं जिला पदाधिकारी व एसपी कमान अपने हाथों में संभाल लिया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज, एसपी बाबू राम, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू देव मेले में कैंप किये हुए हैं. दिन व रात मेला क्षेत्र में ही इन पदाधिकारियों ने डेरा डाल रखा है और इसका परिणाम यह है कि शासन व प्रशासन के पदाधिकारी भी पूरी जिम्मेवारी निभा रहे हैं. डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि देव मेले में आनेवाले छठ व्रतियों को किसी भी समस्या से जूझने की जरूरत नहीं पड़ेगी. श्रद्धालुओं के रहने के लिए पंडाल लगाया गया है. पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है और सूर्य कुंड तालाब में अर्घ दान करने के लिए सभी मुख्य सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराया गया हैं. देव मेले के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है और छठ में उपयोग किये जानेवाली सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रित रखा गया है. हमारे पदाधिकारी लगातार अपनी निगाहें इन सभी व्यवस्थाओं पर जमाए हुए हैं. निर्भिक होकर करें व्रत : एसपीएसपी ने कहा है कि देव में आनेवाले छठ व्रतियों की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं, जो लगातार ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि देव में लगने वाले छठ मेला एक ऐसा आस्था से भरा महापर्व है, जिसकी तुलना किसी भी पूजा या पर्व से नहीं की जा सकती. यहां आनेवाले लोग निर्भिक होकर व्रत करें. पुलिस प्रशासन उनकी सेवा में तत्पर है.
BREAKING NEWS
Advertisement
देव मेले में पदाधिकारियों ने डाला डेरा
देव मेले में पदाधिकारियों ने डाला डेरा डीएम-एसपी ने संभाली छठ व्रतियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान औरंगाबाद /देव देव मेले में सुरक्षा व्यवस्था का कमान स्वयं जिला पदाधिकारी व एसपी कमान अपने हाथों में संभाल लिया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज, एसपी बाबू राम, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू देव मेले में कैंप किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement