दधपा में छठ व्रत को लेकर तैयारी जोरों पर दधपा में सड़क निर्माण के दौरान सात घोड़े के रथ पर सवार भगवान सूर्य की मिली थी मूर्ति(फोटो नंबर-8,9) परिचय-सड़क निर्माण के समय दधपा में मिली सूर्य की प्रतिमा, अर्धनिर्मित मंदिर कुटुंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के दधपा गांव में गढ़ के समीप अर्धनिर्मित सूर्य मंदिर के समीप भी छठ व्रत को लेकर तैयारी जोरों पर है. यहां आसपास के लोग काफी संख्या में व्रत करने आते हैं. इसकी विशेषता के संबंध में ग्रामीण बताते हैं कि 1975 के पहले अंबा-नवीनगर कच्ची सड़क थी. छह मार्च 1975 को जब सड़क निर्माण के लिए खुदाई होने लगी, तो गढ़ के समीप सड़क के किनारे अंदर से पत्थर का आवाज आया. गांव के रामवृत महतो व अन्य ग्रामीण इसे साधारण पत्थर समझ उसे कुएं पर रखना चाहे, पर पत्थर नहीं उठ सका और रामवृत को चक्कर आने लगा. जब ग्रामीणों ने पत्थर से मिट्टी हटाया तो देखा कि सात घोड़े के रथ पर सवार भगवान सूर्य की मूर्ति है. इसके बाद लोगों ने मूर्ति को वहीं हनुमान मंदिर के समीप रख दिया. मूर्ति ले जाने के लिए पटना म्यूजियम के अधिकारी भी आये, पर ग्रामीण उधयांचल मिश्र, इंद्रदेव सिंह, राम विलास सिंह आदि ने उसे नहीं ले जाने दिया. उसके बाद से यहां मंदिर निर्माण कराने की नींव पड़ी है. आज भी यह मंदिर अर्धनिर्मित है. लोगों का मानना है कि गढ़ पर बड़ा सूर्य मंदिर होगा, जिसे मुगल काल में ध्वस्त किया गया होगा. मंदिर व इसके समीप घाट को सजाने में मिथिलेश सिंह, सुधीर चंद्रवंशी, अकेला महतो, विजय विश्वकर्मा आदि ग्रामीण लगे हैं.महत्वपूर्ण घाट : छठ घाट को लेकर ऐसे तो हर गांव के समीप जलाशयों में अर्घ दिया जाता है, पर प्रखंड के कई स्थान ऐसे हैं जहां विशेष रूप से लोग पूजन करते है. भास्कर नगर दोमुहान के अतिरिक्त गौरा पोखर, बटाने तट ढूंढा, कल्प वृक्ष धाम परता, डिहरी घाट, पक्का बांध, पिपरा बगाही, पंचदेव धाम चपरा, दधपा, बतरे व बटाने नदी घाट अंबा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
दधपा में छठ व्रत को लेकर तैयारी जोरों पर
दधपा में छठ व्रत को लेकर तैयारी जोरों पर दधपा में सड़क निर्माण के दौरान सात घोड़े के रथ पर सवार भगवान सूर्य की मिली थी मूर्ति(फोटो नंबर-8,9) परिचय-सड़क निर्माण के समय दधपा में मिली सूर्य की प्रतिमा, अर्धनिर्मित मंदिर कुटुंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के दधपा गांव में गढ़ के समीप अर्धनिर्मित सूर्य मंदिर के समीप भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement