22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर पुलिस गश्ती तेज

छठ को लेकर पुलिस गश्ती तेज (फोटो नंबर-7) परिचय- अंबा में गश्त लगाती पुलिस अंबा (औरंगाबाद) छठ व्रत को लेकर प्रशासन की ओर से भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. पर्व में किसी को कहीं कोई कठिनाई न हो इसके लिए पुलिस गश्त तेज है. रविवार को अंबा व कुटुंबा पुलिस को सड़क पर पैदल […]

छठ को लेकर पुलिस गश्ती तेज (फोटो नंबर-7) परिचय- अंबा में गश्त लगाती पुलिस अंबा (औरंगाबाद) छठ व्रत को लेकर प्रशासन की ओर से भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. पर्व में किसी को कहीं कोई कठिनाई न हो इसके लिए पुलिस गश्त तेज है. रविवार को अंबा व कुटुंबा पुलिस को सड़क पर पैदल मार्च करते देखा गया. थानाध्यक्ष सुभाष राय, राजेश कुमार ने बताया कि छठ व्रती को सुविधा पहुंचाना सबका कर्तव्य है, फिर प्रशासन इसमें पीछे क्यों रहे. इधर भास्कर नगर दोमुहान मेला को लेकर रिसियप थानाध्यक्ष प्रवीर कुमार घाट पर विशेष नजर रखे हुए हैं. घाट के समीप पुलिस पेट्रोलिंग तेज है. उन्होंने बताया कि मेला में विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बलों की मांग भी की गयी है. ऐसे छठ पूजा समिति व मंदिर विकास समिति भी पूरी लगन के साथ घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने में जुटी है. बीडीओ मनोज कुमार व सीओ ठुइंया उरांव समिति के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर घाट के समीप पानी का उचित प्रबंध करने, चलंत शौचालय की व्यवस्था करने में जुटे हैं.पांच दंडाधिकारियों की हुए प्रतिनियुक्त : दोमुहान मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पांच दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस बलों के साथ की गयी है. इस संबंध में अनुमंडल कार्यालय से पत्र निर्गत किया गया है.पत्र के अनुसार बीडीओ मनोज कुमार मेला में वरीय प्रभारी के रूप में रहेंगे. सूर्य मंदिर के पास ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक प्रभात कुमार, मेला परिसर मे पीओ हरिओम प्रसाद, घाट के दक्षिण दिशा में मनरेगा जेइ नित्यानंद व उत्तर दिशा में जेइ अनिल कुमार की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गयी है. यह प्रतिनियुक्ति 18 नवंबर तक की गयी है. इस दौरान दंडाधिकारी अपने कार्यस्थल पर विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे. इसके साथ ही यातायात पर भी नजर रखेंगे. बतरे-बटाने के संगम स्थल व भगवान सूर्य के मंदिर होने के कारण यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. परता वेयर में छोड़ा जायेगा पानी : दोमुहान घाट पर पानी कि किल्लत देखते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने परता वेयर से पान छोड़वाने की बात कही. उन्होंने बताया कि इसके लिए बटाने शीर्ष के अधिकारियों से बात की गयी है.बीडीओ ने बताया कि 17 नवंबर को अर्घ देने के दिन सुबह नदी में पानी छोड़ दिया जायेगा. ताकि दोपहर के बाद पानी दोमुहान घाट तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि व्रती को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर बिंदु पर प्रशासन की नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें