बाल दिवस पर लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के जसोइया मोड़ स्थित लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन निदेशक धनंजय कुमार ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. निदेशक धनंजय कुमार ने चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे कल के भारत हैं.
नेहरू के आदर्शों व सिद्धांतों को महत्व देने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आदर्शों व सिद्धांतों से नीचे गिर कर चलना महत्वहीन हो जाता है. नेहरू के गुलाब के प्रति अंतरंग प्रेम की चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह गुलाब कांटों में खिलता है उसी तरह बच्चों को विषम परिस्थितियों में मुस्कराते रहना चाहिए. स्कूल के प्रशासक सुनील कुमार ने बाल दिवस पर बच्चों को बधाई दी तथा कहा कि पंडित नेहरू के राष्ट्र प्रेम व आधुनिक भारत के लिए दिये गये महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. प्राचार्य डा रमेश चंद्र सिंह ने भी नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर एक अंतवर्गीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जलेबी रेस में नर्सरी का आयुष राज, एलकेजी में फरांग रेस में राज कुमार व यूकेजी में म्यूजिकल चेयर रेस में हर्षकुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
वर्ग प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम के 100 मीटर रेस में क्रमश: प्रियांसु राज, अमित कुमार, अविनाश कुमार, गोविंद कुमार व रिशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. छात्राओं में स्कीपिंग रेस में कक्षा प्रथम, द्वितीय ,तृतीय ,चतुर्थ व पंचम में क्रमश: अंकिता कुमारी, खुशी कुमारी, लक्की कुमारी, स्नेहा कुमारी व श्रेया सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर वाहवाही बटोरी. वर्ग छह व सप्तम में कबड्डी में चंदन कुमार, केशव चंद, प्रिया कुमारी व काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वर्ग आठ में टैगवार खेल में आनंद, अंकित, अलिशा ने बाजी मारी. नौवीं सी बालीबॉल में विजेता रहा जिसमें रोहित आनंद, अमर कुमार, शहबाज आलम ने टीम को जिताने में मुख्य भूमिका अदा की.
10वीं डी खो-खो प्रतियोगिता में विजयी रहा, जिसमें चौरसिया, काजल, दिव्या भारती, जान्हवी व दिव्या किरण ने बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलायी. बास्केटबॉल में प्रतियोगियों का अंक टाई हो गया, जिसका निर्णय के लिए सोमवार को पुन: उसी टीम को मैदान में उतारा जायेगा. इस अवसर पर पर विद्यालय के चिकित्सा परामर्शी डाॅ मो एहसान, सभी शिक्षकों व अन्य उपस्थित थे.