28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफीगंज में अधेड़ की हत्या, पत्नी घायल

रफीगंज में अधेड़ की हत्या, पत्नी घायल प्रतिनिधि, रफीगंज थाना क्षेत्र के टकरा गांव में शनिवार की शाम अपराधियों ने 50 वर्षीय रामेश्वर यादव की हत्या कर दी व साथ में मौजूद मृतक की पत्नी अवंति देवी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक की बेटी सुमित्रा देवी ने पुलिस को दिये बयान […]

रफीगंज में अधेड़ की हत्या, पत्नी घायल प्रतिनिधि, रफीगंज थाना क्षेत्र के टकरा गांव में शनिवार की शाम अपराधियों ने 50 वर्षीय रामेश्वर यादव की हत्या कर दी व साथ में मौजूद मृतक की पत्नी अवंति देवी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक की बेटी सुमित्रा देवी ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि उसके पिता व मां खेत में धान की कटनी कर रहे थे. इस दौरान टकरा गांव के ही अधार यादव, मिथिलेश यादव, केदार यादव व पांच अन्य ने लाठी-डंडे से उसके पिता व मां की पिटाई करते हुए पिता रामेश्वर यादव की हत्या कर दी. रफीगंज के थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है व घायल महिला का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों व हत्यारों की पहचान की जा रही है. उल्लेखनीय है कि रामेश्वर यादव किसी मामले में जेल में बंद था व हाल ही में जेल से बाहर आया था. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें