13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव छठ मेले में रहेगी मुक्कमल व्यवस्था

देव छठ मेले में रहेगी मुक्कमल व्यवस्था डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ लिया तैयारी का जायजा (फोटो नंबर-13)कैप्शन- तैयारी का जायजा लेते डीएम कंवल तनुज व अन्य(लीड) औरंगाबाद (नगर) सूर्य नगरी देव में प्रत्येक वर्ष लगने वाला कार्तिक छठ मेला में मुक्कमल व्यवस्था होगी. श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो, इसका पूरा ख्याल […]

देव छठ मेले में रहेगी मुक्कमल व्यवस्था डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ लिया तैयारी का जायजा (फोटो नंबर-13)कैप्शन- तैयारी का जायजा लेते डीएम कंवल तनुज व अन्य(लीड) औरंगाबाद (नगर) सूर्य नगरी देव में प्रत्येक वर्ष लगने वाला कार्तिक छठ मेला में मुक्कमल व्यवस्था होगी. श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. इसके लिए इस बार प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किये जा रहे हैं. इसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक बाबू राम आलाधिकारियों के साथ देव पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी कंवल तनुज ने देव छठ मेला से जुड़े हुए सदस्यों के साथ गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया. इस दौरान सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक छठ मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ व्रत करने के लिए देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं. प्रशासन द्वारा बिजली, पेयजल, शौचालय, सड़क, सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस पर जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि मेले में पर्याप्त व्यवस्था होगी. मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.पेजयल की रहेगी विशेष व्यवस्था जिलाधिकारी ने बताया कि देव छठ मेला में पेयजल की विशेष व्यवस्था की गयी है ताकि लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. इसके अलावे जगह-जगह पर पानी टैंकर की भी व्यवस्था रहेगी. चिकित्सा व्यवस्था की होगी सुविधाजिलाधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी. सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगायें. इसमें चिकित्सक, एएनएम, ड्रेसर एबुंलेंस के साथ रहेंगे. ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर उनका इलाज किया जा सके. पुरुष के साथ महिला चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे. देव तालाब से लेकर सूर्य मंदिर तक सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को लगाया जायेगा. यही नहीं असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें