कांडी में अमर सिंह राठौर नाटक का मंचन नवीनगर (औरंगाबाद)प्रखंड के कांडी गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय नाटक कार्यक्रम का 67 वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया. गुरुवार को नाटक वीर विक्रमादित्य व शुक्रवार को अमर सिंह राठौर का मंचन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रामपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामाशीष पाल व पैक्स अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि पिछले 66 वर्षों से लगातार नाटक का मंचन किया जाना अपने आप में एक मिसाल है.आने वाले दिनों में इस गांव का नाम नाटक कला के क्षेत्र में सुनहरे अक्षरों में लिये जाने की बात कही. वहीं पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि बुराई को छोड़ कर अच्छाई अपनाने का पर्व दीपावली है.अपने वैर भाव भूल कर सभी लोग एक दूसरे को शुभकामना देते हैं व कार्यक्रम के दौरान दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग एक साथ बैठक कर आनंद लेते हैं. इससे आपसी भाईचारा कायम होता है. इस मौके पर नाटक के निर्देशक युगेश्वर सिंह, प्रेम तिवारी, अध्यक्ष कृष्णा सिंह, सचिव उमेश तिवारी, सुधीर सिंह, धनंजय पांडेय, संतोष सिंह, मोती लाल पाल, श्रीराम पांंडेय, प्रवेश सिंह व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांडी में अमर सिंह राठौर नाटक का मंचन
कांडी में अमर सिंह राठौर नाटक का मंचन नवीनगर (औरंगाबाद)प्रखंड के कांडी गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय नाटक कार्यक्रम का 67 वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया. गुरुवार को नाटक वीर विक्रमादित्य व शुक्रवार को अमर सिंह राठौर का मंचन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रामपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement