Advertisement
लापता पुत्र को खोजते महिला पहुंची औरंगाबाद
एक साल से गायब है बेटा औरंगाबाद (ग्रामीण) : बेटा लायक हो या नालायक. मां के दिल में वह हमेशा समाया रहता है. क्योंकि, अपनी औलाद को मां ही अच्छी तरह से जानती है. ऐसे ही एक मां शुक्रवार को पटना से गायब हुए अपने बेटे की तलाश में औरंगाबाद पहुंची और बेटे की तसवीर […]
एक साल से गायब है बेटा
औरंगाबाद (ग्रामीण) : बेटा लायक हो या नालायक. मां के दिल में वह हमेशा समाया रहता है. क्योंकि, अपनी औलाद को मां ही अच्छी तरह से जानती है. ऐसे ही एक मां शुक्रवार को पटना से गायब हुए अपने बेटे की तलाश में औरंगाबाद पहुंची और बेटे की तसवीर दिखा कर उसे खोजने में मदद करने की गुहर लगायी. इसके बाद महिला प्रभात खबर के दफ्तर पहुंची और अखबार के जरिये से अपने बेटे की तलाश में सहयोग मांगा.
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मुड़ेरा गांव निवासी रणवीर सिंह की पत्नी मृदुला देवी ने बताया कि उसका पुत्र छोटे कुमार की उम्र 25 वर्ष है. 13 अगस्त 2014 को सुबह दस बजे बिना किसी को बताये घर से निकल गया. एक साल बित जाने के बाद भी वह घर वापस नही आया.
इस संबंध में फतुहा थाना में सनहा भी दर्ज करायी गयी है लेकिन बेटे का कही पता नही चला. मां मृदुला देवी की माने तो एक साल से बेटे के लिए इस जिले से उस जिले में भटक रही है.
शहर से लेकर गांव-गांव तक पहुंच कर अपने पुत्र की तस्वीर दिखाती है और लोगों से मदद के लिए सहयोग मांगती है. शुक्रवार को पिपरडीह मुहल्ले में तस्वीर लिए हुए महिला पहुंची और लोगों को लापता बेटे की जानकारी दी और उसे खोजने में मदद करने की गुहार भी लगायी. मृदुला ने बताया कि छोटे मानसिक रूप से विक्षिप्त है. रांची में उसका इलाज भी चला है. पूरा परिवार अस्त-व्यस्त हो गया है. भगवान भी मदद नहीं कर रहे हैं. आखिर जायें, तो कहां और क्यां करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement