लक्ष्मी पूजा के दिन दो घर जल कर राख(फोटो नंबर-12)परिचय-बालूगंज में जला हुआ घर दाउदनगर (अनुमंडल) दीपावली के दिन दाउदनगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, एक घर में रखा सारा सामन जल कर राख हो गया, तो दूसरे घर में आंगनबाड़ी के दस्तावेज जल गये. शहर के वार्ड संख्या दो बालूगंज निवासी जिम्मेदार चौधरी के घर में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी. घर व समीप के घरों में सिर्फ महिलाएं थी. सभी पुरुष लक्ष्मी पूजा में व्यस्त थे और तेज आवाज के कारण महिलाओं की आवाज कोई न सुन सका. जब आग की लपटें तेज हुई तो लोग देख कर दौड़े. पूरा मुहल्ला आग पर काबू पाने में लग गया. हालांकि तब तक इस घर में कुछ नहीं बचाया जा सका. एक गाय जल कर घर में ही मर गयी. एक बाछी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पशु छोड़ कर मछली पकड़ने वाला जाल समेत 20 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान है. घर में कुछ भी नहीं बचा. वार्ड पार्षद राम औतार चौधरी व विध्वास चौधरी ने बताया कि आपदा राहत के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया है. सीओ विनोद सिंह ने बताया कि कर्मचारी से जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. इसी रात गोरडीहा में आंगनबाड़ी सेविका चिंता कुमारी के घर पटाखे से आग लगने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के दस्तावेज, वजन करने वाली मशीन व कपड़ा जल कर राख हो गया. इस मामले की सूचना थाना में दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लक्ष्मी पूजा के दिन दो घर जल कर राख
लक्ष्मी पूजा के दिन दो घर जल कर राख(फोटो नंबर-12)परिचय-बालूगंज में जला हुआ घर दाउदनगर (अनुमंडल) दीपावली के दिन दाउदनगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, एक घर में रखा सारा सामन जल कर राख हो गया, तो दूसरे घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement