नवनिर्वाचित विधायक ने सतबहिनी व गजनाधाम में टेका माथा अंबा में समर्थकों ने जुलूस निकल कर मनाया जीत का जश्न (फोटो नंबर-10,11) परिचय-अंबा में जुलूस के दौरान विधायक राजेश व अन्य ,जीत का जश्न मनाते छात्र राजद अंबा (औरंगाबाद) कुटुंबा विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद सोमवार को नवनिर्वाचित विधायक राजेश कुमार ने अंबा के सतबहिनी मंदिर व गजनाधाम में पूजा-अर्चना की. उनके साथ जदयू अध्यक्ष ओंकार सिंह, राजद अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत कांग्रेस राजद व जदयू के सैकड़ों समर्थक थे. सतबहिनी मंदिर में पूजा करने के बाद समर्थकों ने अंबा में जीत का जुलूस निकाला. मंदिर से निकाला जुलूस अंबा के प्रमुख सड़कों पर भ्रमण करते हुए नवीनगर रोड में दधपा के समीप तक गया. समर्थक माला पहना कर विधायक का स्वागत कर रहे थे. समर्थकों को हुजूम इतनी बढ़ गयी कि अंबा चौक से नवीनगर रोड के बस स्टैंड तक जाम की स्थिति बन गयी. जुलूस में शामिल सभी समर्थक विधायक को माला पहनाने के लिए उतावले थे. इसके बाद वे गजनाधाम में पूजा करने के लिए रवाना हुए. इस क्रम में जगह-जगह पर उनका स्वागत फूल माला से किया गया. जीत की सूचना मिलने के बाद रविवार की शाम से ही समर्थक काफी उत्साहित थे और आतिशबाजी कर रहे थे. जगह-जगह पर मिठाइयां बांटीं गयीं. इस मौके पर वरीय कांग्रेस नेता कपिलदेव पांडेय, वीरेंद्र मेहता, अजय राम, डाॅ विनोद मेहता, शकुंतला देवी, विजय मेहता, मंजीत यादव, विजय पांडेय, रामाकांत पांडेय, बलेंद्र मेहता व अन्य मौजूद थे.अपने पिता के सीट पर फिर जमाया कब्जाकुटुंबा विधानसभा का चुनाव जीत कर राजेश ने अपने पिता पूर्व मंत्री स्व. दिलकेश्वर राम के सीट पर फिर से कब्जा जमा लिया है. राजेश निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मंे देव कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से और कुटुंबा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में एक -एक बार पहले भी चुनाव लड़ चुके थे. दो बार वे चुनाव हार गये यह इनकी तीसरी चुनाव है जो शानदार जीत हुई. जीत से वे काफी उत्साहित है. चुनाव में उन्हें पिता के किये कार्यों को काफी लाभ मिला. चुनाव के दरम्यान वे बार-बार अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात करते थे.25 वर्ष बाद कुटुंबा में फहरा कांग्रेस का पताखा राजेश ने कुटुंबा विधानसभा से चुनाव जीत कर 25 वर्ष बाद एक बार फिर कुटुंबा में कांग्रेस का पताखा फहरा दिया है. इसके पहले राजेश के पिता दिलकेश्वर राम 1980 से 1990 तक देव कुटुंबा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किये थे. वे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री थे. इनके बाद कभी भी यहां कांग्रेस की जीत नहीं हुई .25 वर्ष बाद राजेश ने एक बार फिर जीत कर कांग्रेस का पताखा फहराया है.इससे कांग्रेसियों समेत राजद व जदयू के कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह है.छात्र राजद ने मनाया उत्सव, बांटी मिठाइयां सूबे में महागठबंधन के शानदार सफलता व कुटुंबा विधानसभा से पार्टी समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार के जीत का इजहार छात्र राजद ने मिठाइयां बांट कर की. छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष मंजीत यादव के नेतृत्व में जीत का उत्सव मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाये. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि यह जीत बिहार में हुए विकास की है .लोकसभा चुनाव के बाद से जनता भाजपा की मंशा को समझ गयी है और उसे नकार दिया है.इस मौके पर लखन यादव, अर्जुन कुमार,उपेंद्र साव, सरदार यादव आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नवनर्विाचित विधायक ने सतबहिनी व गजनाधाम में टेका माथा
नवनिर्वाचित विधायक ने सतबहिनी व गजनाधाम में टेका माथा अंबा में समर्थकों ने जुलूस निकल कर मनाया जीत का जश्न (फोटो नंबर-10,11) परिचय-अंबा में जुलूस के दौरान विधायक राजेश व अन्य ,जीत का जश्न मनाते छात्र राजद अंबा (औरंगाबाद) कुटुंबा विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद सोमवार को नवनिर्वाचित विधायक राजेश कुमार ने अंबा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement