गोह की जनता ने डॉ रणविजय को तीसरी बार विधानसभा पहुंचने के इरादे को किया धूमिल रोमांचक मुकाबले में मनोज का कब्जाडॉ रणविजय को हरा कर जिले में एनडीए का खुलवाया खाता (गोह विधानसभा) औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में गोह विधानसभा क्षेत्र का मुकाबला रोमांचक दौर से गुजरा. भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने जदयू के माहिर खिलाड़ी डाॅ रणविजय कुमार को शिकस्त देकर औरंगाबाद में भाजपा का खाता खुलवाया. मतगणना के प्रारंभ में भाजपा प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे थे. जैसे-जैसे मतगणना का कार्य आगे बढ़ता गया,वैसे-वैसे जदयू प्रत्याशी डाॅ रणविजय कुमार ने अपनी पकड़ मजबूत करते गये. लंच के बाद मतगणना में रोमांच का दौर आया. दोनों प्रत्याशी आगे-पीछे होते गये. आखिरकार भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार को जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. उन्होंने डाॅ रणविजय को तीसरी बार विधानसभा पहुंचने के इरादे को धूमिल कर दिया और औरंगाबाद जिले में भाजपा का पहला खाता खुलवाया. वैसे चुनाव के बाद से ही मनोज कुमार का पलड़ा भारी माना जा रहा था. लोगों का कहना था कि गोह विधानसभा का मुकाबला एकतरफा होगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. यह मुकाबला रोमांच के दौर से गुजरा. दोनों प्रत्याशी और उनके समर्थकों की घिघी बंध गयी. ऊपर-नीचे आ रहे परिणाम ने सबको झकझोर दिया. आखिरकार भाजपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशियों की बहार आयी. सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में मनोज के सिर जीत का सेहरा बंधा. पिता के अधूरे कार्यों को करूंगा पूरा : मनोज गोह विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव जीते भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने कहा कि यह जीत जनता को समर्पित है. जिस तरह से गोह विधानसभा क्षेत्र के आम अवाम ने अपना सहयोग दिया है वह भूलने योग्य नहीं है. जनता के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. किसानों की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. अधूरे पड़े नहरों के कार्य को पूरा करूंगा. बेरोजगारों को रोजगार दिलाना हमारा उद्देश्य है. गोह-हसपुरा प्रखंड का सर्वांगीण विकास तेजी के साथ होगा. हर हाथ को काम और उनको मान सम्मान दिलाना हमारा कर्तव्य है. जो क्षेत्र पिछड़े हुए है वहां विकास कार्य को बढ़ावा दिया जायेगा. शिक्षा व विद्युत के क्षेत्र में तत्परता से काम करूंगा. किसी भी हाल में जनता के अपेक्षाओं को दरकिनार नहीं किया जायेगा. शिक्षा के प्रति अलख जगाने का काम करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि अपने पिता व पूर्व विधायक स्व डीके शर्मा के अधूरे कार्यों को पूरा कराऊंगा.मनोज ने रणविजय को 7742 मतों से किया पराजितऔरंगाबाद (ग्रामीण)गोह विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी डाॅ रणविजय कुमार को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने जदयू प्रत्याशी डाॅ रणविजय कुमार को 7 हजार 742 मतों से पराजित किया. तीसरे नंबर भाकपा माले प्रत्याशी सुरेश प्रसाद यादव रहे. इनकों 18 हजार 892 मत प्राप्त हुए. किनको मिला कितना मतभाजपा-मनोज कुमार -53,413जदयू-डाॅ रणविजय कुमार -45,641बसपा-अक्षय कुमार -6734माले-सुरेश प्रसाद यादव-18892मोहम्मद इकलाख खां -1563जिम्मेदार सिंह-569रणविजय कुमार-5228राम अयोध्या प्रसाद यादव-4223श्याम सुंदर -1255हरि प्रसाद सिंह-403अभिराम प्रियदर्शी -439अवधेश कुमार -1560चितरंजन शर्मा-1407दुधमोहन यादव-1634राजेश कुमार -1341ब्रजेश कुमार-1484रीता देवी -956श्रीकांत शर्मा-1216संजय कुमार -1240संजीत कुमार -1619सुरेश पासवान-565नोटा-987कुल मत -1 लाख 51 हजार 382
BREAKING NEWS
Advertisement
गोह की जनता ने डॉ रणविजय को तीसरी बार विधानसभा पहुंचने के इरादे को किया धूमिल
गोह की जनता ने डॉ रणविजय को तीसरी बार विधानसभा पहुंचने के इरादे को किया धूमिल रोमांचक मुकाबले में मनोज का कब्जाडॉ रणविजय को हरा कर जिले में एनडीए का खुलवाया खाता (गोह विधानसभा) औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में गोह विधानसभा क्षेत्र का मुकाबला रोमांचक दौर से गुजरा. भाजपा प्रत्याशी मनोज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement