25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद के वार्ड पांच में छोटी-छोटी समस्याओं की अनदेखी

नगर पर्षद के वार्ड पांच में छोटी-छोटी समस्याओं की अनदेखी गंदगी से पटी हैं नालियां(फोटो नंबर-13,14) कैप्शन- नाली सफाई के अभाव में पसरा गंदगी, सड़क के किनारे फेंकी गयी कूड़ा(लीड) औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद के वार्ड नंबर पांच एक आदर्श वार्ड के रूप में जाना जाता है. इस वार्ड अंतर्गत सांसद, डीएम, एसपी, एसडीओ, डीडीसी, […]

नगर पर्षद के वार्ड पांच में छोटी-छोटी समस्याओं की अनदेखी गंदगी से पटी हैं नालियां(फोटो नंबर-13,14) कैप्शन- नाली सफाई के अभाव में पसरा गंदगी, सड़क के किनारे फेंकी गयी कूड़ा(लीड) औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद के वार्ड नंबर पांच एक आदर्श वार्ड के रूप में जाना जाता है. इस वार्ड अंतर्गत सांसद, डीएम, एसपी, एसडीओ, डीडीसी, सीएस सहित अन्य पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का आवास है. इस वार्ड में समस्या की बात की जाये तो कुछ हद तक ठीक है, लेकिन इस वार्ड में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि वार्ड पाषर्द द्वारा बड़े-बड़े कार्य कराया जा रहा है. पर, छोटी-छोटी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है. वार्ड अंतर्गत वीमार्ट गली में पीसीसी सड़क व पक्की नाली तो वार्ड पार्षद द्वारा बना दिया गया है, लेकिन सफाई नहीं होने से नालियां गंदगी से पटी है. कूड़ादान नहीं रहने के कारण आस-पास के घरों का कूड़ा-कचरा सड़क के किनारे फेंका जा रहा है, जिससे मुहल्लेवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. कुछ बुजूर्गो ने बताया कि नालियों में गंदगी से बदबू भी आती है, लेकिन इस समस्या को वार्ड पार्षद तक पहुंचाने वाला कोई नहीं है. वार्ड पार्षद विकास कार्य तो कर रहे हैं लेकिन मुहल्लों की छोटी समस्याओं पर भी उन्हें ध्यान देने की जरूरत है. वहीं वार्डो में एलइडी लाइट भी लगायी गयी है, लेकिन कुछ लाइटें ऐसी जगह पर लगी है जिससे कुछ ही लोगों को लाभ मिलता है. जो नये-नये घर बन रहे है वहां भी सड़क बनाने की आवश्यकता है. यही नहीं जलजमाव की समस्या भी इस वार्ड में रहती है. क्योंकि मुहल्ले में बड़े नाले का निर्माण नहीं कराया गया है. ————-कूड़ादान नहीं रहने से परेशानीवार्ड पार्षद द्वारा कराये जा रहे कार्य हर लोग जानते है. विकास कार्य से लोग काफी खुश हैं. रही बात छोटी-छोटी समस्या की तो उसे भी निदान किया जा रहा है. पार्षद द्वारा वार्ड के विभिन्न मुहल्लों में पीसीसी व नाली का निर्माण कराया गया है, वार्ड में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. आलोक कुमार, मुहल्लावासीवार्ड पार्षद द्वारा पीसीसी तो करायी गयी लेकिन पहले से बनी नालियों की हालत काफी खराब है. आस-पास के घरों का कूड़ा कचरा कूड़ादान नहीं रहने के कारण सड़कों पर फेंक दिया जाता है. नालियों में गंदगी लगी रहती है, लेकिन इसे सफाई करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाता.अभिषेक कुमार, मुहल्लावासीवार्ड की समस्या सुनाने के बाद कुछ हद तक वार्ड पार्षद द्वारा तो निदान किया जाता है, लेकिन कई समस्या ऐसी ही पड़ी रहती है. मुहल्ले के लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं. समस्या के प्रति किसी को ध्यान नहीं है. वार्ड पार्षद द्वारा भी थोड़ी कमी की जाती है, जिसके कारण मुहल्लेवासियों की परेशानी होती है.अभिजीत कुमार, मुहल्लावासीवार्ड में समुचित व्यवस्था के लिए वार्ड पार्षद द्वारा दोपक्ष किया जाता है. वीमार्ट गली से बाइपास तक ऐसे कई मकान हैं जहां लोगों की कई समस्याएं उभरी है. वैसे तो अनुग्रह मध्य विद्यालय से रमेश चौक व नागा बिगहा रोड तक की कोई समस्या ही नहीं है. रोड भी चकाचक है और नाली पक्कीकरण कर ढक्कन लगाया गया है, लेकिन वीर कुंवर सिंह, न्यू एरिया में ऐसी कई समस्याएं हैं जिसे वार्ड पार्षद को दूर करना होगा. अरविंद सिंह, मुहल्लावासी ————सभी मुहल्लों में कराया पीसीसी वार्ड पार्षद आशा सिंह ने बताया कि वार्ड अंतर्गत सभी मुहल्लों में पीसीसी व नालियों का निर्माण कराया जा रहा है. लोगों को समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं. जल्द ही अनुग्रह मध्य विद्यालय से नागा बिगहा रोड तक, वीमार्ट गली से वीर कुंवर सिंह पथ में पीसीसी निर्माण कराया गया है और अन्य जगहों पर कार्य हो रहा है. वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड की जो भी समस्या है उसे दूर करना मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें