25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफीगंज के चरकावा, मोहनपुर व विशंभरपुर में उत्पाद विभाग का छापा

रफीगंज के चरकावा, मोहनपुर व विशंभरपुर में उत्पाद विभाग का छापाअवैध शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तारनौ क्विंटल महुआ व 80 लीटर शराब बरामद सुबह -सुबह हुई कार्रवाई, महिलाओं ने आनन-फानन में बहाया शराब (फोटो नंबर-1,2,3) परिचय-छापेमारी के दौरान कारोबारी को पकड़े पुलिस, घर में बिखरा महुआ व शराब ,चरकावा में पकड़ा गया राकेश चौधरी […]

रफीगंज के चरकावा, मोहनपुर व विशंभरपुर में उत्पाद विभाग का छापाअवैध शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तारनौ क्विंटल महुआ व 80 लीटर शराब बरामद सुबह -सुबह हुई कार्रवाई, महिलाओं ने आनन-फानन में बहाया शराब (फोटो नंबर-1,2,3) परिचय-छापेमारी के दौरान कारोबारी को पकड़े पुलिस, घर में बिखरा महुआ व शराब ,चरकावा में पकड़ा गया राकेश चौधरी (लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) विधानसभा चुनाव की मतगणना के पहले उत्पाद विभाग को कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली. अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण व बिक्री करने वाले कारोबारियों पर विभाग का डंडा चला. शनिवार की सुबह रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकावा, मोहनपुर व विशंभरपुर गांव में उत्पाद विभाग ने रफीगंज पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. लगभग नौ क्विंटल महुआ व 80 लीटर शराब बरामद हुआ. छापेमारी अभियान का नेतृत्व उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार ने किया. इस कार्रवाई में सैप व होमगार्ड के जवान भी शामिल थे. सबसे पहले चरकावा गांव में छापेमारी हुई. यहां भारी पैमाने पर अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था. कारोबारी राजेश चौधरी के घर हुई छापेमारी में दो क्विंटल महुआ फुला हुआ और एक क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया. कारोबारी फरार हो गया, लेकिन उसका भाई राकेश चौधरी पकड़ा गया. इसके बाद मोहनपुर गांव में छापेमारी हुई. यहां चूल्हे पर महुआ शराब बनाया जा रहा था. घर के छत पर शराब बनाया जा रहा था. पुलिस को आते ही घर की महिलाओं ने शराब को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया. यहां से 80 किलो जावा महुआ व 40 लीटर शराब बरामद किया. इस कारोबार में शामिल एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. मोहनपुर से उत्पाद पुलिस विशंभरपुर गांव पहुंची. छापेमारी के क्रम में जमीन में गड़े हुए जावा महुआ को बरामद किया. 20 लीटर शराब के साथ छह क्विंटल जावा महुआ बरामद हुआ. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. चुनाव के पहले से ही कार्रवाई चल रही है,आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. तीनों गांवों में बरामद जावा महुआ को वहीं पर नष्ट कर दिया गया. जबकि फूला हुआ महुआ व शराब को उत्पाद कार्यालय लाया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक सरोज कुमार ने बताया कि अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी. किसी भी हाल में अवैध कारोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा. गौरतलब है कि चरकावा में पहले भी छापेमारी की गयी थी. पता चला है कि यहां भारी पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें