28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिरियावां में भीड़े दो पक्ष के लोग

खिरियावां में भीड़े दो पक्ष के लोग शराबियों के उत्पात से तनावपूर्ण हुआ माहौल दोनों तरफ से जम कर चलाये गये ईंट व पत्थर एसपी ने पदाधिकारियों के साथ घटना का लिया जायजापुलिस ने आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में (फोटो नंबर-12,13)परिचय-लोगों के साथ बैठक करते एसपी, एसडीओ व अन्य, गली में बिखरा ईंट […]

खिरियावां में भीड़े दो पक्ष के लोग शराबियों के उत्पात से तनावपूर्ण हुआ माहौल दोनों तरफ से जम कर चलाये गये ईंट व पत्थर एसपी ने पदाधिकारियों के साथ घटना का लिया जायजापुलिस ने आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में (फोटो नंबर-12,13)परिचय-लोगों के साथ बैठक करते एसपी, एसडीओ व अन्य, गली में बिखरा ईंट -पत्थरप्रतिनिधि, मदनपुर (औरंगाबाद) थाना क्षेत्र के खिरियवां में दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों ओर से पथराव भी किये गये. इससे यहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक बाबू राम, सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, मदनपुर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. इनके साथ अंचल अधिकारी अजीत कुमार, बीडीओ अतुल कुमार, सलैया थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मांझी भी आये. सभी पदाधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए दोनों पक्ष के लोगों को बुलाया और स्थिति को नियंत्रित करने में इनका सहयोग मांगी. पुलिस ने स्थिति को तनावपूर्ण करने में शामिल सात लोगों को हिरासत में लिया. इसके बाद चौधरी मुहल्ला और मुसलिम मुहल्ला में घुम-घुम कर लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की गयी. तब जा कर स्थिति नियंत्रित हुई. पुलिस के वरीय पदाधिकारी अभी भी वहां कैंप किये हुए हैं. घटना का कारण शराब पीने के बाद शराबियों के द्वारा उत्पात मचाये जाने के बाद उत्पन्न हुआ तनाव माना जा रहा है. एसपी बाबूराम ने थाने को निर्देश दिया कि एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाये, जो भी व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास करे उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी कीमत में कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा तथा एक स्थायी शांति समिति का गठन भी किया जाये. एसपी ने कहा कि पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. मामले की छानबीन भी गंभीरता से की जा रही है. शांति व्यवस्था भंग करने का जो प्रयास करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. क्या है मामलाखिरियावां गांव के नरेश राम तथा संतोष चौधरी करीब रात साढ़े सात बजे चौधरी टोला से शराब पीकर अपने घर लौट रहे थे. नशे में दोनों आपस में चिल्लाकर वार्तालाप कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के मुहल्ला के कुछ लड़कों ने आपत्ति जतायी. नतीजतन हाथापायी हुई एवं नरेश चौधरी नाली में गिर पड़ा. संतोष चौधरी अपने मुहल्ला में जाकर हल्ला कर दिया कि नरेश को कुछ युवक मारपीट कर रहे है. तभी चौधरी मुहल्ला एवं रविदास मुहल्ला से कुछ महिला एवं पुरुष लाठी डंडा एवं ईंट-पत्थर लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये. दोनों पक्षों से ईंट पत्थर एवं डंडे चले. समाज के कुछ लोगों ने तथा पंचायत समिति प्रतिनिधि देवनंदन साह ने समझा बुझा कर मामला को शांत कराया. घटना की सूचना पाकर मदनपुर थाने की पुलिस भी रात में जाकर स्थिति का जायजा लिया. आज फिर कैसे हुआ विवादरात की घटना की सूचना पाते ही स्थानीय जिला पार्षद सदस्य प्रफुल्ल सिंह, संतोष सिंह, मुखिया प्रतिनिधि तलन विश्वकर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझा कर शांति से रहने को कहा. दिन के 11 बजे के करीब चौधरी मुहल्ला एवं रविदास मुहल्ला के कुछ युवक बीते रात की घटना वाली गली से आ रहे थे तभी पूर्व से घात लगा कर बैठे दूसरे पक्ष के युवकों ने अपने घर के छत से ईंट पत्थर की बौछार शुरू कर दी. जैसे ही यह खबर चौधरी मुहल्ला एवं रविदास मुहल्ला में पहुंची तो उधर से भी दर्जनों की संख्या में पहुंचे लड़कों ने पूरा दूसरे पक्ष के घरों में ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. देखते ही देखते पूरा मुहल्ला रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह एवं सलैया थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मांझी मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.अवैध रूप से शराब बिक्री बना घटना का कारण खिरियावां की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एसपी बाबू राम और अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के समक्ष मुसलिम मुहल्ला के लोगों ने कहा कि सर पहले अवैध शराब की दुकान बंद कराये. पूरा चौधरी मुहल्ला में घर-घर स्पिरिट का शराब बिकती है.साथ ही बरडीह मोड़ के पास सारी रात अवैध शराब की दुकान खुली रहती हैं. जहां से लोग शराब पीकर गाली-गलौज करते आते हैं,जिससे झगड़ा होता रहता है.एसपी ने की दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक एसपी के निर्देश पर दोनों पक्ष के लोगों के बीच मानव घाट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने की.थानाध्यक्ष ने दोनों पक्ष के लोगों को आपसी शांति सौहार्द बना कर रखने को कहा. उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत हो तो हमें सुचित करें. कानून के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. चाहे कोई कितने पहुंच वाला क्यों न हो. दोनों पक्षों के लोगों से एक लिखित एकरारनामा बनाया गया .बैठक में आरिफ एकबाल, अरविंद पासवान, डाॅ मुजाहिर हुसैन, राजेंद्र सिंह,संतोष सिंह, प्रफुल्ल सिंह, डाॅ खुर्शीद आलम, मो खालीद, नीरज कुमार, रामानंद गोस्वामी, श्रवण कुमार साहू, उदय कुमार शिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में दोनों पक्षों के लोगों ने हिस्सा लिया. दोनों पक्षों से करायी गयी प्राथमिकी खिरियावां में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और पथराव के बाद उत्पन्न हुए तनाव को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. वैसे दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नरेश राम के बयान पर पर दर्ज प्राथमिकी में मो गालिव, मो दानिश, खालिद सबा और मो अनिश को आरोपित बनाया गया है. जबकि, मो गालिब के बान पर दर्ज प्राथमिकी में नरेश राम , पिंटू चौधरी, संतोष चौधरी उर्फ कइला को आरोपित बनाया गया है. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें