नक्सलियों के परिजन से मिले पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद (ग्र्रामीण) नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने और नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से पुलिस पदाधिकारी लगातार पहल कर रहे हैं. सीआरपीएफ के अधिकारी टीएन सिंह और एएसपी अभियान राजेश भारती पुलिस जवानों के साथ नक्सली सीताराम रजवार और रघु राम के घर पहुंचे व दोनों के परिजनों से मुलाकात की. सबसे पहले सीताराम रजवार के गांव सलैया करमा पहुंचे. उसके बाद रघु राम के गांव अरहरा पहुंचे. दोनों के परिजनों को पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाया-बुझाया और कहा कि सीताराम रजवार व रघुराम को समाज के मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें. सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी.शिक्षक की मांग को विभाग ने मानाऔरंगाबाद (ग्रामीण). बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर छठ महापर्व पर अवकाश घोषित करने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी मांग को शिक्षा विभाग द्वारा मान ली गयी है. छठ व्रतियों को ध्यान में रखते हुए जो पूर्व के अवकाश तालिका के अनुसार विद्यालय 18 नवंबर को खुलना था वो अब 19 नवंबर को खुलेगा. 31 दिसंबर के वर्षांत के अवकाश को 18 नवंबर में सामंजन किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 1024 ,दिनांक 6.11.2015 के माध्यम से अवकाश की अनुमति दी है. इससे संंबंधित प्रतिलिपि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दी गयी है.अवैध मोरम के साथ तीन ट्रैक्टर जब्तमदनपुर (औरंगाबाद). मदनपुर थाना की पुलिस ने सहियारी जंगल के समीप से अवैध मोरम का खनन कर ढुलाई कर रहे तीन ट्रैक्टर को मोरम के साथ जब्त किया है. शुक्रवार को यह कार्रवाई की गयी है. मदनपुर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि मोरम का अवैध उत्खनन किये जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी और तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया. ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नक्सलियों के परिजन से मिले पुलिस पदाधिकारी
नक्सलियों के परिजन से मिले पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद (ग्र्रामीण) नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने और नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से पुलिस पदाधिकारी लगातार पहल कर रहे हैं. सीआरपीएफ के अधिकारी टीएन सिंह और एएसपी अभियान राजेश भारती पुलिस जवानों के साथ नक्सली सीताराम रजवार और रघु राम के घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement