कांग्रेसियों ने डीएम को कराया समस्याओं से अवगत कहा-सदर अस्पताल की व्यवस्स्था पीएचसी से भी है बदतर मरीजों को नहीं मिल रही दवाएं औरंगाबाद (नगर) सदर अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को युवा कांग्रेस का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी कंवल तनुज से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने सदर अस्पताल से संबंधित कई समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि आज जो सदर अस्पताल की व्यवस्था है वह एक पीएचसी से भी बदतर है. यहां मरीजों को न तो सही इलाज होता है और नहीं दवा का लाभ मिल पाता है. छोटी सी भी दुर्घटना में घायल मरीजों को सीधे बाहर रेफर कर दिया जाता है. इससे उनके जान पर खतरा रहता है. कई बार देखा गया है कि समय पर इलाज नहीं होने से रेफर किये गये मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. अगर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था हो तो लोगों को परेशानी नहीं होगी. सल्लू ने कहा कि सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल का दर्जा दिया गया है. लेकिन, यहां पीएचसी में जितनी दवा रहती हैं उतना भी यहां दवा उपलब्ध नहीं है. प्रतिदिन सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए सैकड़ों मरीज आते हैं. लेकिन, दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है. डीएम को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से सदर अस्पताल में दवाई उपलब्ध कराने, ऐंटी रैबीज की सूई हमेशा रहने, आंख, कान, नाक के डॉक्टर के रहने, ओपीडी चालू कराने सहित कई अन्य मांगें की गयी है. इस मौके पर मुन्ना, दीपू, प्रकाश, बबलू, युगेश, रवि, सोनू व अमूल आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांग्रेसियों ने डीएम को कराया समस्याओं से अवगत
कांग्रेसियों ने डीएम को कराया समस्याओं से अवगत कहा-सदर अस्पताल की व्यवस्स्था पीएचसी से भी है बदतर मरीजों को नहीं मिल रही दवाएं औरंगाबाद (नगर) सदर अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को युवा कांग्रेस का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी कंवल तनुज से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement