25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टहल अंबा के हाइस्कूल में शक्षिकों की कमी

टहल अंबा के हाइस्कूल में शिक्षकों की कमी नौवीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकप्रतिनिधि, बारुण(औरंगाबाद)बारुण प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित हाइस्कूल, टहल अंबा में 10वीं तक पढ़ाई होती है. नौवीं व 10वीं को मिला कर हाइस्कूल में करीब 150 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. यहां अंबा, सदुरी कर्मा, खैरा, बाघी व […]

टहल अंबा के हाइस्कूल में शिक्षकों की कमी नौवीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकप्रतिनिधि, बारुण(औरंगाबाद)बारुण प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित हाइस्कूल, टहल अंबा में 10वीं तक पढ़ाई होती है. नौवीं व 10वीं को मिला कर हाइस्कूल में करीब 150 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. यहां अंबा, सदुरी कर्मा, खैरा, बाघी व इमामगंज से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं, लेकिन शिक्षकों के अभाव में बिना पढ़े ही घर लौट जाते हैं. विद्यालय में प्रधानाध्यापक व एक शिक्षिका हैं. प्रधानाध्यापक ज्यादातर विद्यालय के कार्य से बाहर ही रहते हैं. ऐसे में स्कूल में पढ़ाई होना नामुकीन ही दिखता है. रवि, गुड्डू, अमन, आशा, बबीता व सविता आदि छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय का दोमंजिला भवन शोभा की वस्तु बन गया है. विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है. ऐसे मेें 10वीं की परीक्षा कैसे पास करेंगे. इस संबंध में प्रधानाध्यापक रवींद्र शर्मा ने बताया कि शिक्षकों के अभाव के कारण पढ़ाई पूरी तरह से बाधित है. एक शिक्षिका कितने विषयों को पढ़ायेंगी. कई बार मैंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें