बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को करेंगे जागरूक राजकीय उच्च विद्यालय करमा में नामांकन से आधी रहती है उपस्थिति (फोटो नंबर-2) परिचय-करमा उच्च विद्यालय रफीगंज रफीगंज (औरंगाबाद)राजकीय उच्च विद्यालय करमा के शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में सात सौ छात्र-छात्राओं का नामांकन है. लेकिन, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति आधी रहती है. बच्चे स्कूल से ज्यादा ट्यूशन व कोचिंग में समय दे रहे हैं. जबकि, इस विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक हैं. नौ नवंबर से दर्जनों गांवों का दौरा कर अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा. 12 शिक्षकों की टीम बच्चों को पढ़ाने के लिए तत्पर रहने के बावजूद बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. ऐसा लगता है कि अभिभावक अपने बच्चों के प्रति शायद जागरूक नहीं हैं. विद्यालय में पुस्तकालय, शौचालय, लाइब्रेरी एवं खेल सामग्री की समुचित व्यवस्था है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय के आसपास बसे गांव करमा, नइकी, मखदुमपुर, चंदौल, खैरा व रामपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा और बताया जायेगा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजे तथा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें. जागरूकता अभियान में दिनेश कुमार, संजीव कुमार, ओम प्रकाश मालाकार व कारू प्रसाद सहित अन्य शिक्षक शामिल रहेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को करेंगे जागरूक
बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को करेंगे जागरूक राजकीय उच्च विद्यालय करमा में नामांकन से आधी रहती है उपस्थिति (फोटो नंबर-2) परिचय-करमा उच्च विद्यालय रफीगंज रफीगंज (औरंगाबाद)राजकीय उच्च विद्यालय करमा के शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में सात सौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement