470 स्टूडेंट्स के लिए मात्र तीन शिक्षक — (कैंपस पेज के लिए) प्लस-टू हाइस्कूल, डुमरी में शिक्षकों की भारी कमी प्रतिनिधि, कुटुंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के प्लस-टू हाइस्कूल, डुमरी में शिक्षकों की भारी कमी है. इस स्कूल में इंटर कला व विज्ञान संकाय मिला कर 16 विषयों की पढ़ाई होती है. कुल 470 बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक हैं. ऐसे में बिना शिक्षकों के बेहतर रिजल्ट आना आश्चर्य की ही बात होगी. इस वर्ष विज्ञान संकाय में 87 परीक्षार्थियों ने फाॅर्म भरे थे, जिसमें 76 का और कला संकाय 76 परीक्षार्थियों ने फाॅर्म भरे थे, जिसमें 59 का रिजल्ट हुआ. जानकारी के अनुसार, प्लस हाइस्कूल, डुमरी में 11वीं कक्षा में कला व संकाय मिला कर 240 छात्र-छात्राएं, जबकि बारहवीं में कला संकाय में 120 व विज्ञान में 110 नामांकित हैं. इन छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र राजनीति विज्ञान, इतिहास व भूगोल विषय के ही शिक्षक हैं. गौरतलब है कि फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू , होमसाइंस, साइकोलॉजी, लॉजिक, सोशियोलॉजी व इकोनॉमिक्स आदि विषयों के एक भी शिक्षक नहीं हैं. अवकाशप्राप्त शिक्षक जयप्रकाश नारायण शर्मा, डाॅ सुरेंद्र मिश्र व राजेश्वर प्रसाद सिंह बताते हैं कि शिक्षकों के अभाव में स्कूल-कॉलेज में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. विद्यालय के प्रधानाचार्य भीम राम ने बताया कि हाइस्कूल के शिक्षकों से ही इंटर के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. शिक्षकों की कमी होने के कारण पढ़ाई-लिखाई बाधित हा रही है, लेकिन प्रयास किया जाता है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
470 स्टूडेंट्स के लिए मात्र तीन शक्षिक — (कैंपस पेज के लिए)
470 स्टूडेंट्स के लिए मात्र तीन शिक्षक — (कैंपस पेज के लिए) प्लस-टू हाइस्कूल, डुमरी में शिक्षकों की भारी कमी प्रतिनिधि, कुटुंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के प्लस-टू हाइस्कूल, डुमरी में शिक्षकों की भारी कमी है. इस स्कूल में इंटर कला व विज्ञान संकाय मिला कर 16 विषयों की पढ़ाई होती है. कुल 470 बच्चों को पढ़ाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement