औरंगाबाद (नगर) : जिले के सहकारिता बैंक के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बैंक में अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमित करने की मांग की है. इसको लेकर एक आवेदन केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष को दिया गया है.
आवेदन में कहा गया है कि बैंक में रिक्त पड़े पदों पर नयी बहाली की जा रही है, लेकिन वर्ष 2007 से ही रोकड़पाल व अन्य पदों के दायित्वों का निर्वहन कर रहे लोगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उनके कार्य अवधि में अन्य जगहों पर नियुक्ति के लिए उम्रसीमा भी पार कर गयी है. इसके मद्देनजर बैंक में पड़े रिक्त पदों पर बहाली के लिए अनुबंध पर नियुक्त इन कर्मचारियों की सेवा नियमित की जाये.
प्रतिनिधि मंडल के सदस्य रामचंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, विमलेश कुमार सिंह, सीताराम सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, विनय सिंह, गोपाल गिरी, उदय प्रताप सिंह, राम विनय कुमार, धीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार आदि ने कर्मचारियों की सेवा नियमित करने की मांग की है.