12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2241 शक्षिकों को वेतन मिलने से खुशी, कई प्रखंड के शक्षिक नाराज

2241 शिक्षकों को वेतन मिलने से खुशी, कई प्रखंड के शिक्षक नाराज औरंगाबाद (नगर)बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने मंंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि शिक्षक संगठन व पदाधिकारियेां के बीच आर-पार की लड़ाई के बाद कुछ शिक्षकों का वेतन मिलना शुरू हो […]

2241 शिक्षकों को वेतन मिलने से खुशी, कई प्रखंड के शिक्षक नाराज औरंगाबाद (नगर)बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने मंंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि शिक्षक संगठन व पदाधिकारियेां के बीच आर-पार की लड़ाई के बाद कुछ शिक्षकों का वेतन मिलना शुरू हो गया है. वहीं कई प्रखंड के बीइओ की लापरवाही के कारण वेतन भुगतान पर ग्रहण लगा हुआ है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक संघ काफी सालों से अपनी हक की लड़ाई विभाग व पदाधिकारियेां के साथ लड़ते आ रही है. इसके बावजूद भी अभी कई समस्या से शिक्षकों को जूझना पड़ रहा है. पदाधिकारियों द्वारा इस ओर जल्द पहल नहीं की गयी तो आगे भी रणनीति तय कर लड़ाई लड़ी जायेगी. शिक्षकों को खाते में वेतन आने से काफी खुश हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के 2241 शिक्षकों के खातों में मंगलवार को विभाग द्वारा रुपये भेजे गये. लेकिन देव, ओबरा व गोह प्रखंड के एक भी शिक्षकों को वेतन नहीं भेजने से कुछ शिक्षक नाराज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें