पथराव की प्राथमिकी, चार आरोपित गिरफ्तार आरोपितों का है आरोप पुलिस एनडीए के वोट देने पर की कार्रवाई (फोटो नंबर-100) परिचय-जेल जाते गिरफ्तार लोग औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज पुलिस मंजखड़ गांव के मोहम्मद मिनहाज, शंकर यादव, शंभु यादव व आलोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन चारों के विरुद्ध जगदेव यादव के बयान पर रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें जगदेव यादव ने आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह उनका बेटा प्रमोद कुमार शौच के लिए गया था, इस दौरान चारों आरोपित शस्त्र लेकर उसे खदेड़े. किसी तरह घर भाग कर आ गया तो आरोपितों ने पथराव किया. इधर, इन चारों आरोपितों को जब सोमवार की शाम जेल भेजने के पहले न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया, तो चारों आरोपितों का कहना था कि रफीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर बेरहमी से पिटाई की और फिर जेल भेज रही है, इसका मुख्य कारण है हमलोगों ने एनडीए को वोट दिया था. प्रमोद सिंह को वोट देने के कारण ही हमलोगों को जेल भेजा जा रहा है. इन आरोपितों का यह भी कहना है कि पुलिस बेवजह हम लोगों के घर में घुसी और घर से खींच कर ले आयी, रास्ते में पिटाई भी की और थाने में भी यह कह कर पीटा कि तुम लोग एनडीए को वोट दिये हो. आरोपितों का यह भी आरोप है कि गिरफ्तार करने के बाद जगदेव यादव को थाने में बुला कर कर हम लोगों के विरुद्ध पुलिस ने झूठा मामला दर्ज किया है.बंधक बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस : थानाध्यक्ष रफीगंज थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने इस संबंध में आरोपितों के आरोप को खारिज करते हुए कहा ऐसी कोई बात नहीं है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शंकर यादव जगदेव यादव को घर में बंधक बनाया हुआ है. जब वहां पुलिस पहुंची तो कैद कर रखने की बात पूरी तरह झूठी साबित हुई. दोनों घर की महिलाएं आपस में लड़ रही थी. शंकर यादव की घर की तलाशी ली गयी तो उनके घर में मोहम्मद मिनहाज भी था. शंकर यादव, शंभु यादव व आलोक कुमार भी था, जिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लेकिन जब इनसे पूछा गया कि कार्रवाई दोनों पक्ष पर क्यों नहीं हुई, तो उन्होंने इसका कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुराना विवाद को लेकर हुआ है झगड़ा: एसपीएसपी बाबू राम से इस संबंध में पूछा कि रफीगंज की पुलिस पर चुनाव में एनडीए काे वोट देने के कारण मारपीट कर जेल भेजने का आरोप है. इस पर एसपी ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है. शंकर यादव व जगदेव यादव में पुराना विवाद था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ है. इस मामले में रफीगंज के इंस्पेक्टर एमके सुमन को जांच के लिए आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जायेगी .
Advertisement
पथराव की प्राथमिकी, चार आरोपित गिरफ्तार
पथराव की प्राथमिकी, चार आरोपित गिरफ्तार आरोपितों का है आरोप पुलिस एनडीए के वोट देने पर की कार्रवाई (फोटो नंबर-100) परिचय-जेल जाते गिरफ्तार लोग औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज पुलिस मंजखड़ गांव के मोहम्मद मिनहाज, शंकर यादव, शंभु यादव व आलोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन चारों के विरुद्ध जगदेव यादव के बयान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement