देव कार्तिक छठ मेले की तैयारी का आयुक्त ने लिया जायजा, कहा श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष व्यवस्था आयुक्त ने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था कराने के लिए दिये दिशा-निर्देश (फोटो नंबर-14)कैप्शन- देव मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते मगध प्रमंडल आयुक्त वंदना किन्नी(लीड) औरंगाबाद/देव विश्व विख्यात देव सूर्य नगरी में लगनेवाले चार दिवसीय कार्तिक छठ मेले की तैयारी को लेकर मगध प्रमंडल आयुक्त वंदना किनी सोमवार को अधिकारियों के साथ देव सूर्य नगरी पहुंचे. सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद आयुक्त ने मेले की तैयारी की जायजा लिया. इस दौरान मगध प्रमंडल आयुक्त ने देव मेला क्षेत्र, सूर्य कुंड तालाब व बाजार का जायजा लिया. इसके बाद जिला प्रशासन व न्यास समिति द्वारा करायी जा रही साफ-सफाई की व्यवस्था, बिजली, पेयजल, यातायात, छठ व्रतियों के ठहरने संबंधी अन्य बातों की जानकारी ली. मगध प्रमंडल आयुक्त ने कहा कि इस बार छठ मेले में व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिय बेहतर व्यवस्था हो. इस दिशा में प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गयी है, ताकि देश के कोने-कोने से आने वाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. आयुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में छठ व्रतियों के ठहरने के साथ शुद्ध पेयजल, शौचालय के अलावे अन्य प्रकार की विशेष व्यवस्था होगी. छठ व्रतियों को सड़क जाम से जुझना न पड़े इसके लिए ट्रैफिक की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. मीडियाकर्मियों से आयुक्त ने कहा कि पहली बार देव सूर्य नगरी में आयी हूं. यहां आकर पूजा-पाठ करने व मंदिर देखने से काफी अच्छा लगा. जिला प्रशासन द्वारा अब तक कौन सी तैयारी की गयी है, इस पर अधिकारियेां के साथ बैठक की. कहा कि व्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था हो. मैं पुन: यहां की व्यवस्था देखने के लिए आऊंगी. सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद के अलावे अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. गौरतलब है कि 15 से 18 नवंबर तक देव सूर्य नगरी में कार्तिक छठ मेला का आयोजन किया जायेगा. छठ मेला का उद्घाटन 16 नवंबर को किया जायेगा. इसके लिए जिलाधिकारी लगातार देव छठ मेले की तैयारी को लेकर अपने स्तर से जायजा ले रहे हैं. देव बाजार को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया है.
Advertisement
देव कार्तिक छठ मेले की तैयारी का आयुक्त ने लिया जायजा, कहा
देव कार्तिक छठ मेले की तैयारी का आयुक्त ने लिया जायजा, कहा श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष व्यवस्था आयुक्त ने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था कराने के लिए दिये दिशा-निर्देश (फोटो नंबर-14)कैप्शन- देव मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते मगध प्रमंडल आयुक्त वंदना किन्नी(लीड) औरंगाबाद/देव विश्व विख्यात देव सूर्य नगरी में लगनेवाले चार दिवसीय कार्तिक छठ मेले की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement