18 गरीबों परिवारों को मिला जमीन का परचा(फोटो नंबर-14) परिचय- परचा देते भूमि उप समाहर्ता मनोज कुमार , सीओ तारा प्रकाश व अन्य ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में रविवार को 18 गरीब परिवारों को जमीन परचा का वितरण दाउदनगर भूमि उप समाहर्ता मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर ओबरा अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, खुदवां थानाध्यक्ष मनोज राम, सीआइ सत्येंद्र कुमार व राजस्व कर्मचारी सुशील सिंह शामिल थे. गौरतलब है कि कंचनपुर पंचायत स्थित लीला बिगहा गांव के रामदेव सिंह द्वारा पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर किया गया था. पटना हाइकोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा पिछले दो अप्रैल को 16 दलित परिवार, एक महादलित व एक अतिपिछड़ा के मकान को बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा उस भूमि पर पुन: कब्जा जमा लिया गया था. प्रशासन द्वारा कठवरी मौजे में 18 पीड़ित परिवारों को सीमांकन कर जमीन उपलब्ध करा दिया गया था. भूमि उप समाहर्ता मनोज कुमार व अंचलाधिकारी श्री प्रकाश ने बताया कि कोर्ट द्वारा एमजीसी हो जाने के कारण उक्त भूमि पर पीड़ित परिवार को सुरक्षा पूर्वक कब्जा दिला दिया गया है व सभी परिवार को परचा मुहैया करा दिया गया है. पदाधिकारियों की उपस्थित में राम सहाय पासवान, रामकुमार पासवान, मोसाफिर पासवान, शिव कुमार पासवान, विशुन पासवान, धनेश्वर पासवान, राम प्रसाद पासवान, कौलेश्वर पासवान, भुनेश्वर पासवान, वीरेंद्र पासवान, सिकंदर पासवान, धर्मेंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान, जवाहिर पासवान, सहाय पासवान, संजय पासवान, शंभु भुइंया व महावीर मिस्त्री को परचा मुहैया कराया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
18 गरीबों परिवारों को मिला जमीन का परचा
18 गरीबों परिवारों को मिला जमीन का परचा(फोटो नंबर-14) परिचय- परचा देते भूमि उप समाहर्ता मनोज कुमार , सीओ तारा प्रकाश व अन्य ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में रविवार को 18 गरीब परिवारों को जमीन परचा का वितरण दाउदनगर भूमि उप समाहर्ता मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर ओबरा अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement