24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध दवा दुकानों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करने के लिए डीएम ने गठित की टीम

अवैध दवा दुकानों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करने के लिए डीएम ने गठित की टीमतीन नवंबर तक मांगा जांच प्रतिवेदन (प्रभात खबर इंपैक्ट) औरंगाबाद (नगर)जिले में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड व दवा दुकानों की जांच करने के लिए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने पदाधिकारियों की टीम गठित की है. जिलाधिकारी ने अपने ज्ञापांक […]

अवैध दवा दुकानों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करने के लिए डीएम ने गठित की टीमतीन नवंबर तक मांगा जांच प्रतिवेदन (प्रभात खबर इंपैक्ट) औरंगाबाद (नगर)जिले में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड व दवा दुकानों की जांच करने के लिए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने पदाधिकारियों की टीम गठित की है. जिलाधिकारी ने अपने ज्ञापांक जारी कर 31 अक्तूबर को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ तपेश्वर प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता सीमा कुमारी को निर्देश दिया है कि 27 अक्तूबर को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार रफीगंज प्रखंड में अवैध दवा दुकान चलाने के आरोप में औषधी निरीक्षक द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही अवैध दवा दुकान व अवैध अल्ट्रासाउंड से जनता को ठगने का काम किये जाने से संबंधित शिकायत भी प्राप्त हो रहा है. इससे ज्ञात होता है कि जिला मुख्यालय व प्रखंडों में अवैध दवा दुकान व अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं. इसे प्रमुखता से लेते हुए दोनों पदाधिकारी सघन जांच करें. साथ ही संयुक्त जांच प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ हमें उपलब्ध करायें. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि जांच दल को अपने स्तर से सहयोग प्रदान करें. यही नहीं जिलाधिकारी ने 31 अक्तूबर को प्रखंडों में चल रहे अवैध दवा दुकानों व अल्ट्रासांउड सेंटरों की जांच करने के लिए प्रखंडवार टीम का गठन किया है. इसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बबन कुंवर व औषधी निरीक्षक जयशंकर प्रसाद को ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा, गोह, रफीगंज व डाॅ विनय कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी सिविल सर्जन कार्यालय, प्रभात कुमार चौधरी औषधि निरीक्षक दाउदनगर को देव, कुटुंबा, नवीनगर, बारुण, मदनपुर प्रखंडों में अवैध रूप से चल रहे दवा दुकानों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करने का निर्देश एक से तीन नवंबर तक दिया है. साथ ही आदेश दिया है कि अपने-अपने प्रखंडों में चल रहे अवैध दवा दुकानों व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सघन जांच कर जांच प्रतिवेदन सिविल सर्जन के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे. वही सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि जांच दल द्वारा समर्पित जांच प्रतिवदेन की समीक्षा कर अपने मंतव्य के साथ हमें समर्पित करें, ताकि उनलोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. गौरतलब है कि ‘प्रभात खबर’ में जिले भर में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड, अवैध निजी क्लिनिकों व दवा दुकानों से संबंधित खबर 29 अक्तूबर को छपी थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने खबर को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम का गठन किया है. जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित किये जाने से अवैध कारोबार से जुड़ लोगों में हड़कंप व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें