सोन नदी में पानी नहीं, छठव्रती चिंतित (फोटो नंबर-4) परिचय-सूखी पड़ी सोन नदी बारुण (औरंगाबाद)हिंदू धर्म के महान पर्वों में से छठ का महापर्व आने वाला है. जैसे-जैसे छठ पर्व का दिन नजदीक आ रहा है,वैसे बारुण के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. छठ जैसे महान पर्व में साफ पानी व रास्ते की साफ सफाई बहुत जरूरी है. ऐसे में सोन नदी की हालत देख लोगों को रोना आ रहा है. सोन नदी पूरी तरह से सूखा हुआ है, जो चिंता जनक समस्या है. ऐसे में छठ व्रतियो के लिए बहुत बड़ी समस्या है. ग्रामीणों ने इससे संबंधित अधिकारी व प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की और बताया कि छठ जैसे पर्व में बारुण में किसी भी अधिकारी द्वारा कोई पहल नहीं होती है. प्रखंड स्तरीय अधिकारी इस बारे में कुछ पूछताछ तक करने नहीं आते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार से इस समस्या के बारे में पूछने पर बताया कि यह मेरे कार्य क्षेत्र में नहीं आता है. इसके लिये सिंचाई विभाग या डीएम साहब से कहिये. प्रखंड विकास पदाधिकारी के ऐसे जवाब के बाद यह सवाल उठता है कि जब सारे कार्य डीएम साहब ही करेंगे तो प्रखंड में अधिकारियों की नियुक्ति क्यों की जाती है.
Advertisement
सोन नदी में पानी नहीं, छठव्रती चिंतित
सोन नदी में पानी नहीं, छठव्रती चिंतित (फोटो नंबर-4) परिचय-सूखी पड़ी सोन नदी बारुण (औरंगाबाद)हिंदू धर्म के महान पर्वों में से छठ का महापर्व आने वाला है. जैसे-जैसे छठ पर्व का दिन नजदीक आ रहा है,वैसे बारुण के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. छठ जैसे महान पर्व में साफ पानी व रास्ते की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement