24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों लोग शौचालय नर्मिाण के पैसे के लिए लगा रहे चक्कर

सैकड़ों लोग शौचालय निर्माण के पैसे के लिए लगा रहे चक्कर स्वच्छता अभियान के तहत 700 लोगों ने बनाये शौचालय, पैसे मिले मात्र 42 को पीएचइडी कार्यालय के कर्मचारी से प्रतिदिन लोगों की हो रही तू-तू, मैं-मैं देवकुंंड (औरंगाबाद) सरकार गांवों को स्वच्छ निर्मल व सुंदर बनाने को लेकर करोड़ों रुपये खर्च करने की योजना […]

सैकड़ों लोग शौचालय निर्माण के पैसे के लिए लगा रहे चक्कर स्वच्छता अभियान के तहत 700 लोगों ने बनाये शौचालय, पैसे मिले मात्र 42 को पीएचइडी कार्यालय के कर्मचारी से प्रतिदिन लोगों की हो रही तू-तू, मैं-मैं देवकुंंड (औरंगाबाद) सरकार गांवों को स्वच्छ निर्मल व सुंदर बनाने को लेकर करोड़ों रुपये खर्च करने की योजना चलायी. लेकिन उस पैसों का लाभ छह माह बाद भी लाभुकों तक नहीं पहुंचा है, जिसके कारण लाभुक नाराज दिख रहे हैं. ऐसा ही मामला हसपुरा प्रखंड व गोह प्रखंड का है, जहां लगभग सैकड़ों लोगों ने अपने घर में शौचालय का निर्माण तो करा दिया, लेकिन पैसा लाभुकों तक नहीं पहुंचा है. जानकारी के अनुसार, लगभग छह माह पहले 16 से 22 मार्च 2015 तक राष्ट्रीय ग्रामीण व स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का आयोजन कर लोगों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने को लेकर प्रेरित किया था. अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा कर पीएचइडी कार्यालय में फोटो के साथ लगभग 700 लाभुकों ने फाॅर्म जमा किया, लेकिन मात्र 46 लाभुकों को ही पैसा आने की सूची मिली. उसमें भी चार लाभुकों का पैसा नहीं आ पाया, जिससे मात्र 42 लाभुकों को ही अब तक पैसा मिला है. अब पैसे के लिए प्रति दिन दर्जनों लाभुक पीएचइडी कार्यालय का चक्कर लगा कर मौजूद कर्मचारी से तू-तू, मैं-मैं करते नजर आ रहे हैं, जिससे कर्मचारियों को कार्यालय में आना भी मुश्किल हो गया है. कर्मचारी रंजीत मिश्रा ने बताया कि देवहारा गांव में लगभग 200 लाभुक शौचालय का निर्माण कराया और फोटो के साथ पीएचइडी कार्यालय में फाॅर्म जमा किया, मैं उस फाॅर्म को जिला कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल औरंगाबाद के पास जमा किया. लेकिन एक भी लाभुक का भुगतान अब तक नहीं हो सका है, जिसके कारण प्रत्येक दिन लाभुक से हमलोगों को तू-तू, मैं-मैं हो जाता है, जिससे हमलोग परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें