28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी 2016 में बीआरबीसीएल से बिजली का उत्पादन होगा शुरू : एके मत्तिल

जनवरी 2016 में बीआरबीसीएल से बिजली का उत्पादन होगा शुरू : एके मित्तलपूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, रेलवे लाइन का लिया जायजा (फोटो नंबर-100) परिचय- रेल कॉरिडोर का निरीक्षण करते एके मितल(पेज वन ) नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर में भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) परियोजना में जनवरी 2016 से बिजली […]

जनवरी 2016 में बीआरबीसीएल से बिजली का उत्पादन होगा शुरू : एके मित्तलपूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, रेलवे लाइन का लिया जायजा (फोटो नंबर-100) परिचय- रेल कॉरिडोर का निरीक्षण करते एके मितल(पेज वन ) नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर में भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) परियोजना में जनवरी 2016 से बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एके मित्तल ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ बीआरबीसीएल में बैठक की और नवीनगर रोड स्टेशन से परियोजना तक बिछाये जाने वाले रेलवे लाइन का जायजा लिया. श्री मित्तल ने कहा कि जनवरी 2016 में इस परियोजना से 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. तत्काल यहां कोयला की आपूर्ति के लिए नवीनगर रोड स्टेशन से परियोजना तक सड़क का निर्माण करा कर कोयला की आपूर्ति होगी. इसके बाद रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा. क्योंकि इसमें समय लगेगा और बिजली उत्पादन शुरू करने में महज दो माह ही बचे हैं. उन्होंने बीआरबीसीएल के पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया कि रेल कॉरिडोर के लिए जो कानूनी प्रक्रिया है उसे पूरा करें. उन्होंने बीआरबीसीएल के पदाधिकारियों को बिजलीघर के निर्माण में और तेजी लाने की भी बात कही. श्री मितल नवीनगर और बारुण की सीमा पर बनने वाले एनपीजीसी के परियोजना के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की और अंकोरहा स्टेशन से एनपीजीसी परियोजना स्थल तक रेल कॉरिडोर बनाने पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान विस्थापित किसान उदय नारायण सिंह, विजय सिंह, कैलाश सिंह, लखदेव सिंह भी जीएम एके मित्तल से मिले और मुआवजा से संबंधित अपनी बातों को रखी. बैठक में बीआरबीसीएल के एजीएम आएन सिंह, डीआरएम विद्याभूषण, सीनियर डीओएम आधार राज, बीआरबीसीएल एजीएम महेश्वर कुमार, एसके मसूरिया, नवनीत कुमार मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि नवीनगर में बीआरबीसीएल परियोजना से एक हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन होना है. 250 मेगावाट की यहां चार इकाई लग रही है. जिसमें एक इकाई से जनवरी 2016 में 250 मेगावाट विद्युत का उत्पादन शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें