25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास से युवा होंगे आत्मनर्भिर : त्रिपाठी

कौशल विकास से युवा होंगे आत्मनिर्भर : त्रिपाठी(फोटो नंबर-21,22) परिचय-सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ प्रमाण पत्र लिये युवा,संगीत प्रस्तुत करते युवा मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर सीआरपीएफ कैंप के एफ-153 बटालियन द्वारा जंगलतटीय गांव के 30 युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया. आवासीय प्रशिक्षण दो माह एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक चला. युवाओं […]

कौशल विकास से युवा होंगे आत्मनिर्भर : त्रिपाठी(फोटो नंबर-21,22) परिचय-सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ प्रमाण पत्र लिये युवा,संगीत प्रस्तुत करते युवा मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर सीआरपीएफ कैंप के एफ-153 बटालियन द्वारा जंगलतटीय गांव के 30 युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया. आवासीय प्रशिक्षण दो माह एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक चला. युवाओं को वस्त्र की नापी, कटाई व सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण उपरांत शनिवार को सीआरपीएफ कैंप में युवाओं को प्रमाण पत्र व सिलाई मशीन दी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपनी के द्वितीय कमान अधिकारी सुनील दत त्रिपाठी थे. उन्होंने युवाओं को कहा कि ये युवा कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके आत्मनिर्भर होंगे. रोजगार के नाम पर इनको नक्सली बहका नहीं सकेंगे. ये युवा राष्ट्र के प्रति वफादारी निभायेंगे. मौके पर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, कंपनी कमांडेंट वाइ दर्पण सिंह, इंस्पेक्टर डीआर यादव सहित सभी जवान उपस्थित थे. युवाओं ने कार्यक्रम की समाप्ति पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, नृत्य व एकांकी की प्रस्तुति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें