25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….और हाथ मलती रही पुलिस

– देव मुख्य मार्ग पर दिया घटना को अंजाम – अपराधियों ने नये एसपी को दी चुनौती – पिसाय मामले में उलझने के बाद अपराधियों को मिला मौका औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद में अपराधियों और लुटेरों का अपराध चरम पर है. सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने देव मुख्य पथ पर खड़े होकर मध्य बिहार ग्रामीण […]

– देव मुख्य मार्ग पर दिया घटना को अंजाम

– अपराधियों ने नये एसपी को दी चुनौती

– पिसाय मामले में उलझने के बाद अपराधियों को मिला मौका

औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद में अपराधियों और लुटेरों का अपराध चरम पर है. सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने देव मुख्य पथ पर खड़े होकर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के 43 लाख रुपये लूट लिये.

यही नहीं घटना को अंजाम देकर रुपये से भरे बक्से को हाथ में लहराते हुए भाग निकले और औरंगाबाद की पुलिस हाथ मलती रह गयी. अपराधियों के चले जाने के बाद कई थाने की पुलिस इनके खोज में निकली, लेकिन सफलता नहीं मिली.

बड़ी लूट से एसपी का स्वागत

औरंगाबाद में अपराधियों ने बैंक लूट की एक बड़ी घटना से नवपदस्थापित एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को सलामी दी है. 10 दिन पूर्व उपेंद्र कुमार शर्मा औरंगाबाद के एसपी बन कर पहुंचे. अभी तक पहली बार कोई एसपी हेलीकॉप्टर से आकर पदभार ग्रहण किया और लुटेरों ने भी पहली बार इतनी बड़ी राशि लूट कर उन्हें चुनौती दी.

अपराधियों को मिला मौका

औरंगाबाद की पुलिस पिसाय कांड की घटना में लगी रही और अपराधी 43 लाख रुपया लूट कर ले गये. आम लोगों में इसी बात की चर्चा हो रही है. अपराधी समझ चुके थे कि पुलिस इन दिनों नक्सलियों की छानबीन में है और इसी का लाभ उठा कर वे इतनी बड़ी रकम की लूट में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें