औरंगाबाद/मुजफ्फरपुर : सोमवार को तीन अलग–अलग घटनाओं में अपराधियों ने 62 लाख रुपये लूट लिये. औरंगाबाद में अपराधियों ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) के 43 लाख रुपये लूट लिये.
उधर, मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के मझौली भूसाही चौक के पास अपराधियों ने टोला प्लाजा कर्मियों से 13 लाख रुपये लूट लिये. कर्मी रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया,अहियापुर जमा कराने जा रहे थे.
वहीं, पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना क्षेत्र मानरबर्जी गांव के निकट एनएच-28 पर बाइक सवार अपराधियों ने सत्यम एग्रो फूड के मुंशी से 5.95 लाख रुपये लूट लिये.