औरंगाबाद (नगर) : शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित टाउन इंटर विद्यालय में सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां छात्रों के मुताबिक शिक्षक तो हैं.लेकिन, कमरों के अभाव में सुचारु रूप से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन नहीं होता है. इससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस विद्यालय में वर्ग नवम से इंटर तक की पढ़ाई होती है. यहां दिन-प्रतिदिन छात्रों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन, कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रति कुछ विशेष सुविधाएं नहीं बढ़ाये जाने से परेशानी और बढ़ गयी है.
नौवीं व 10वीं वर्ग में लगभग साढ़े छह-छह सौ व इंटर में लगभग 12 सौ छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. 20 साल पहले ध्वस्त हुए भवन के बाद आज तक नये भवन बनाने के लिए विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गयी, जिससे परेशानी छात्रों को हो रही है. प्राचार्य मीरा रानी ने बताया कि इस विद्यालय में नौवीं से इंटर तक की पढ़ाई हाेती है. यहां कमरों की कमी है. 20 साल पहले धवस्त हुए भवन के बाद नये भवन का निर्माण नहीं कराये जाने से शिक्षण कार्य में परेशानी हो रही है.
उन्होंने बताया कि अभी 10 कमरों में ढाइ हजार छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन होता है. यहां भवन के साथ-साथ चहारदीवारी भी नहीं है. यहां दो शौचालय है जिसमें से एक चालू है. उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में सभी विषयों के लगभग चार हजार पुस्तकें उपलब्ध है. वहीं, लिपिक एवं कंप्यूटर शिक्षक नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है.