25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्कूल में भौतिकी व रसायन शास्त्र के शक्षिक नहीं

इंटर स्कूल में भौतिकी व रसायन शास्त्र के शिक्षक नहीं दाउदनगर (अनुमंडल) राष्ट्रीय इंटर विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई 10 शिक्षकों के भरोसे चल रही है. 1953 में स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मंत्री रामनरेश सिंह व पूर्व विधायक राम पदारथ सिंह ने राष्ट्रीय उच्च विद्यालय की स्थापना की थी. वर्ष 2006-07 से इस विद्यालय […]

इंटर स्कूल में भौतिकी व रसायन शास्त्र के शिक्षक नहीं दाउदनगर (अनुमंडल) राष्ट्रीय इंटर विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई 10 शिक्षकों के भरोसे चल रही है. 1953 में स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मंत्री रामनरेश सिंह व पूर्व विधायक राम पदारथ सिंह ने राष्ट्रीय उच्च विद्यालय की स्थापना की थी. वर्ष 2006-07 से इस विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई शुरू की गयी. इसके लिए अभी तक मात्र 10 शिक्षक नियुक्त हो पाये हैं. कला संकाय में भूगोल व विज्ञान संकाय में भौतिकी व रसायन शास्त्र के शिक्षक का पद रिक्त है. प्लस टू के लिए आठ कमरे बने हुए हैं. प्रयोगशाला व कंप्यूटर कक्ष उच्च विद्यालय के कार्यालय में है. आश्चर्य इस बात का है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) द्वारा कला व विज्ञान संकाय का निर्धारित कोटा शैक्षणिक सत्र 2013-15 में घटा कर 120-120 कर दिया गया है. जबकि सत्र 2011-13 में बढ़ा कर कला का 160 कर दिया गया था. विद्यालय प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सही तरीके से पढ़ाई के लिए कम से कम चार और शिक्षकों की आवश्यकता है. तीन और कमरे बन जाने पर प्रयोगशाला व कंप्यूटर कक्ष अलग हो सकता है. इस विद्यालय में माध्यमिक कक्षा के लिए संस्कृत के शिक्षक 2001 से ही नहीं है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि कई बार इसके लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें