औरंगाबाद (नगर) : शहर में दिन प्रतिदिन अतिक्रमणकारी अपना पांव पसारते जा रहे हैं, इसके कारण शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अतिक्रमणकारियों का हौसला इतना बुलंद है कि पदाधिकारी रास्ते गुजरते रहते हैं और अपना दुकान को लोग सड़क पर लगाये रहते हैं.
इन्हें जरा सा भी भय प्रशासन से नहीं है. अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य है. समाहरणालय से लेकर पुरानी जीटी रोड के धर्मशाला तक व रमेश चौक से लेकर रामाबांध बस स्टैंड तक है. इन दोनों सड़कों पर दुकानदार सड़क का अतिक्रमण कर अपने दुकान को सड़क पर लगाये रहते हैं.
इसके कारण हर रोज शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है. इससे लोगों को बाजार में काफी परेशानी होती है. यही नहीं जब निजी विद्यालय से बच्चों का छूटी होती है और वे लोग बस पर सवार होकर अपने घर आते हैं तो वे जाम में घंटों देर तक फंसे रहते हैं. अधिकारी सायरण बजाकर हो जाते हैं पारजब जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ बाजार के रास्ते से गुजरते हैं तो रमेश चौक से ही सायरण बजाते हुए इन रास्तों सें गुजरते हैं.
उन्हें भी जाम में फसने का भय सताते रहता है. अधिकारी तो सायरण बजा कर निकल जाते हैं लेकिन आम लोग तो जाम में फंसे रहते हैं. इन अधिकारियों को देखने से ऐसा लगता है कि इन्हें आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. इस पर आज तक जिला प्रशासन द्वारा कोई खास पहल नहीं की गयी.कुछ दिन चला अतिक्रमण हटाओ अभियाननये अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में छह माह पहले सुरेंद्र प्रसाद प्रभार ग्रहण किया था तो 15 दिनों तक लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का काम किया था.
जब फुटपाथी दुकानदारों ने इस के विरोध में आंदोलन करना शुरू किया, तो ये भी सीधे साधे के श्रेणी में चले गये और अभियान को बंद कर दिया. इससे फुटपाथियों का मनोबल बढ़ता गया और आज शहर के मुख्य सड़कों को बिल्कुल अतिक्रमण कर लिया गया. इससे प्रतिदिन लोग घंटों जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. अब जिलाधिकारी को करना होगा पहल शहर तभी अतिक्रमणमुक्त होगा जब जिलाधिकारी कंवल तनुज इस दिशा में पहल करेंगे.
शहर अतिक्रमणमुक्त करने के लिए वर्षों से अभियान चलाया गया, लेकिन आज तक न तो फुटपाथी दुकानदार पर प्रभाव पड़ा और न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई खास पहल की गयी. हालांकि जिलाधिकारी कंवल तनुज द्वारा इस दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. पूर्व में एसडीओ द्वारा कुछ दिनों के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था लेकिन इससे लोगों पर कोई खास प्रभाव नही पड़ा. जल्द ही होगी कार्रवाई इस संबंध में एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा. अब शहर को बिल्कुल स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में पहल होगी. निर्देश के बाद जो भी फुटपाथी दुकानदार नहीं हटेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.