28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्या पर बनायी रणनीति

किसानों की समस्या पर बनायी रणनीति देवकुंड (औरंगाबाद)गोह के गोला पर बुधवार को किसान संघर्ष मोरचा द्वारा किसानों की समस्या को लेकर एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता हसामपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी ने की. इस दौरान श्री विद्यार्थी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है. इससे किसान […]

किसानों की समस्या पर बनायी रणनीति देवकुंड (औरंगाबाद)गोह के गोला पर बुधवार को किसान संघर्ष मोरचा द्वारा किसानों की समस्या को लेकर एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता हसामपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी ने की. इस दौरान श्री विद्यार्थी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है. इससे किसान भुखमरी के कगार पर हैं. इसका मुख्य वजह है कि किसान अपने मेहनत मजदूरी का पैसा फसल सिंचाई में लगा दे रहे हैं, स्थिति ऐसी है कि पैसा के अभाव में अंतिम पटवन के लिए किसान महंगे दाम पर डीजल नहीं खरीद पा रहे हैं. इसके कारण सिंचाई के अभाव में फसल झुलस रहे हैं. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. सिंचाई विभाग के नियमानुसार 31 अक्तूबर तक ही नहर में पानी देना है. लेकिन स्थिति को देखते हुए विभाग से नहर में 20 नवंबर तक पर्याप्त मात्रा में पानी देते हुए नहर को चालू रखने पर विचार-विमर्श किया गया. मांग को लेकर प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग बिहार, मुख्यमंत्री, जिला पदाधिकारी व जल संसाधन मंत्री बिहार सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों के पास फैक्स के माध्यम से आवेदन भेजा जायेगा. इस मौके पर किसान रामबचन सिंह, अजय कुमार सिंह, डाॅ अजूर्ण शर्मा, पप्पू शर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, सुरेंद्र सिंह, अभिराम मिस्त्री, जयकांत पांडेय सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें