अवैध शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारभारी मात्रा में शराब बरामद, मारूती वैन जब्तऔरंगाबाद (नगर) जम्होर थाने की पुलिस ने शंकरपुर रेलवे गुमटी के समीप से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. जम्होर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब के साथ शंकरपुर रेलवे गुमटी के समीप खड़ा है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शंकरपुर रेलवे गुमटी के समीप जम्होर थाने की पुलिस पहुंची और चारों तरफ से घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दी. इसी क्रम में एक मारूति वैन से 200 एमएल का 190 शराब बोतल, 60 बीयर का बोतल व 13 अंगरेजी शराब का बोतल बरामद किया गया. पुलिस ने वाहन पर सवार व्यक्ति शत्रुघ्न साव उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया. वह शंकरपुर गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि शत्रुघ्न साव पिछले काफी दिनों से शराब का अवैध धंधा कर रहा था. पूछताछ के क्रम में कई अन्य जानकारी भी पुलिस को दी है. उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस थाना क्षेत्र में जो लोग अवैध शराब का कारोबार करेंगे उन्हें किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा, बल्कि छापेमारी कर उन्हें पकड़ा जायेगा और कानून के हवाले किया जायेगा. अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा.
Advertisement
अवैध शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारभारी मात्रा में शराब बरामद, मारूती वैन जब्तऔरंगाबाद (नगर) जम्होर थाने की पुलिस ने शंकरपुर रेलवे गुमटी के समीप से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. जम्होर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement