24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में दवा नहीं मिलने से मरीज परेशान

पीएचसी में दवा नहीं मिलने से मरीज परेशान (फोटो नंबर-5)कैप्शन- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देव देव (औरंगाबाद) देव प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं होने से भारी परेशानी हो रही है. वहीं स्थानीय दवा दुकानदार मूल्य से अधिक दाम पर दवा बिक्री कर चांदी काट रहे हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में […]

पीएचसी में दवा नहीं मिलने से मरीज परेशान (फोटो नंबर-5)कैप्शन- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देव देव (औरंगाबाद) देव प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं होने से भारी परेशानी हो रही है. वहीं स्थानीय दवा दुकानदार मूल्य से अधिक दाम पर दवा बिक्री कर चांदी काट रहे हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन दो सौ से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. घंटों कतार में लग कर पुरजा कटवाने के बाद जब डॉक्टर से इलाज कराने जाते हैं तो पुरजा पर दवाइयों की लिस्ट होती है. मरीज जब दवा काउंटर पर पहुंचते हैं, तो कर्मचारी द्वारा यह कह कर लौटा दिया जाता है कि यहां दवा उपलब्ध नहीं है. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. किसी तरह मरीज आस-पास के दवा दुकानों से अधिक दाम पर दवा खरीदने को विवश हो रहे हैं. मरीजों की शिकायत पर वरीय पदाधिकारियों भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक लाख रुपये दवा खरीदने के लिए दिये गये हैं, जो प्रक्रिया में है. दवा की कमी से हो रही परेशानी को जल्द ही दूर कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें