ओबरा (औरंगाबाद) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी में बुधवार को छठ घाट को अर्थमूवर से साफ-सफाई करायी गयी. पंचायत की मुखिया कांति देवी व समाजसेवी प्रमोद भगत के सौजन्य से कार्य कराया जा रहा है. इधर घाट की साफ सफाई के लिए ओबरा अंचलाधिकारी तारा प्रकाश पहुंच कर स्थिति से अवगत हुए.
उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि पवित्र स्थल को लोग साफ सुथरा रखे. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा भी साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा. प्रमोद भगत ने बताया कि छठ पूजा का समय नजदीक आ चुका है. घाट की सफाई करायी जा रही है और यह कार्य लगातार तीन दिनों तक होगा. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाहर से आये श्रद्धालुओ को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.