24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमा करें सेवा पुस्तिका, जल्द होगा वेतन भुगतान

औरंगाबाद (नगर) : शिक्षक संगठनों द्वारा बकाया वेतन को लेकर लगातार दी जा रही चेतावनी के बाद मंगलवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की नींद खुली. मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने शिक्षक संघ की उपस्थिति में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की और बकाया वेतन भुगतान करने पर रणनीति […]

औरंगाबाद (नगर) : शिक्षक संगठनों द्वारा बकाया वेतन को लेकर लगातार दी जा रही चेतावनी के बाद मंगलवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की नींद खुली. मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने शिक्षक संघ की उपस्थिति में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की और बकाया वेतन भुगतान करने पर रणनीति तय की गयी.
बैठक के दौरान डीइओ ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से निर्धारण प्रपत्र के अाधार पर ही शिक्षकों का जुलाई, अगस्त व सितंबर माह का वेतन भुगतान किया जायेगा. जिन शिक्षकों की सेवा पुस्तिका तैयार है, वे संबंधित बीइओ के पास जमा कर दें, ताकि वेतन भुगतान करने में आसानी हो सके. डीइओ ने कहा कि अक्तूबर का वेतन बिना सेवा पुस्तिका जमा किये नहीं होगा. फिलहाल तीन माह का वेतन बुधवार से स्थापना के माध्यम से दिया जायेगा.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार ने कहा कि वेतन भुगतान की प्रक्रिया के लिए शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को दो प्रखंड का कार्यभार सौपा गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षक अपना वेतन निर्धारण प्रपत्र बीइओ को सौप दे ताकि एक सप्ताह के अंदर बकाया वेतन का भुगतान हो सके. इधर, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने पे फिक्सेशन को लेकर डीइओ से मिले. डीइओ ने कहा कि शिक्षक अपनी अद्यतन सर्विस पुस्तिका व पे फिक्सेशन स्लीप जल्द संबंधित बीआरसी के माध्यम से जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दें. ताकि विभाग शिक्षकों को बकाया तीन माह का वेतन उपलब्ध करा सके. डीपीओ स्थापना ने कहा कि यदि शिक्षक नवंबर तक अपनी सर्विस पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराते हैं तो विभाग द्वारा वेतन नहीं दिया जायेगा.
इस पर जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने डीइओ को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कई शिक्षकों का सर्विस पुस्तिका नहीं है. इस पर डीइओ ने कहा कि जिसके पास सर्विस पुस्तिका नहीं है वे पे फिक्सेशन स्लीप जमा कर देंगे. इससे वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. इस मौके पर रंजीत कुमार सिंह, अनिल टाइगर, कुंदन कुमार, रामबाबू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें