Advertisement
247 स्थानों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी
दुर्गा पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त औरंगाबाद (नगर) : दुर्गा पूजा को लेकर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है. सदर अनुमंडल में 247 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों तैनात रहेंगे. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से आदेश जारी करते हुए संवेदनशील स्थानों पर […]
दुर्गा पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त
औरंगाबाद (नगर) : दुर्गा पूजा को लेकर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है. सदर अनुमंडल में 247 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों तैनात रहेंगे. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से आदेश जारी करते हुए संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात रहने का निर्देश दिया है.साथ ही यह भी कहा है कि दिन भर का रिपोर्ट चार बजे तक संबंधित एसडीओ व एसडीपीओ को देंगे.
वहीं एसडीओ व एसडीपीओ पांच बजे तक का रिपोर्ट डीएम-एसपी को उपलब्ध करायेंगे. जिन लोगों को दशहरा को लेकर तैनात किया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने स्थान पर बने रहेंगे. अक्सर देखा जाता है कि ड्यूटी मिलने के बावजूद भी अधिकारी गायब हो जाते हैं.
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था, सांप्रदायिक सदभाव बनाये रखने के लिए जिम्मेवार होंगे. जो कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. यही नहीं दशहरा के दिन पूरे जिले में शराब की दुकानें बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है.
साथ ही कहा है कि जो लोग बंदी के बावजूद शराब की बिक्री करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. दाउदनगर अनुमंडल के 120 स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती पुलिस पदाधिकारियों के साथ की गयी है. इनमें दाउदनगर थाना क्षेत्र में 27 अतिसंवेदनशील स्थानों पर तैनात किये गये है. विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में दाउदनगर एसडीओ राकेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement