नवीनगर (औरंगाबाद) : गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली में जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को बस स्टैंड नवीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.
नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में जाने के लिए अभियान के माध्यम से रैली में पहुंचने वाले लोगों का अनुमान लगाया जा रहा है.
साथ ही भाजपा समर्थकों को नरेंद्र मोदी की हुंकार को सुन कर लाभ उठाने की अपील की जा रही है. हस्ताक्षर अभियान स्टॉल पर हस्ताक्षर करने वालों की लंबी कतार देखी गयी. गीत,संगीत के माध्यम से लोगों को आकर्षित किया जा रहा है. ‘चल चाची चल भउजी’ का संदेश सुनाते हुए हुंकार रैली में पहुंच कर रैली को सफल बनाने तथा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की जा रही है.
हस्ताक्षर अभियान में प्रखंड उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष बैकुंठ नाथ त्रिपाठी, विकास कुमार, मुन्ना सिंह, अनिल सिंह, प्रभुराम सिंह, जंग बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे.