दाउदनगर (अनुमंडल) : शुक्रवार को दूसरे चरण के चुनाव में ओबरा विधानसभा क्षेत्र के 18 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो जायेगा. इनमें महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिन्हा, एनडीए के रालोसपा प्रत्याशी चंद्रभूषण वर्मा, भाकपा माले के राजाराम सिंह, समाजवादी पार्टी की डाॅ नीलम कुमारी, स्वराज पार्टी के निवर्तमान विधायक सोम प्रकाश सिंह, राकांपा के अभिमन्यु शर्मा, बसपा के राम औतार चौधरी, सर्व जन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी के अंजनी कुमार , अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी के शैलेश कुमार, समरस समाज पार्टी के राजीव कुमार, राष्ट्र सेवा दल के शिव कुमार, सोशलिस्ट पार्टी के नीरज कुमार, निर्दलीय ऋचा सिंह समेत अन्य प्रत्याशी शामिल हैं.
प्राय: सभी प्रत्याशियों द्वारा बुधवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के पहले तक व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में गोलबंद करने का भरपूर प्रयास किया गया है. मतदाताओं के समक्ष अपना-अपना एजेंडा उम्मीदवारों ने रखा है. महागंठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा, सांसद अरुण कुमार व भाकपा माले प्रत्याशी के पक्ष में राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य की चुनावी सभाएं हुई. अब आठ नवंबर को मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा कि मतदाताओं का क्या निर्णय निकला. फिलहाल शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो जायेगा.