औरंगाबाद (ग्रामीण) : अहा.अहा फोटो ले लिए, अच्छा वापस लौटेंगे की नहीं पता नहीं, लेकिन फोटो छाप दीजिए सर. कुछ ऐसे ही वाक्य सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में गुरुवार को ड्यूटी के लिए कमान कटने के बाद अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होते हुए मतदानकर्मियों द्वारा सुनने को मिले. यहां 16 अक्तूबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए एक दिन पहले यानी गुरूवार को पेट्रोलिंग पार्टियों इवीएम देकर रवाना किया जा रहा था.
एक-एक पेट्रोलिंग पार्टी को तीन से चार मतदान केंद्रों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. हालांकि, इस तरह के वाक्य सिर्फ एक ही जगह सुनने को नहीं मिले, बल्कि जिन-जिन जगहों से मसलन गेट स्कूल, पुलिस लाइन आदि जगहों से मतदानकर्मियों का कमान काटते हुए बूथों पर भेजा रहा था, उन सभी जगहों पर बूथों पर रवाना होने से पहले मतदानकर्मियों ने कहे. कोई मजाक भरे लहजे में अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त कर रहा था, तो कोई अंदर के डर से. यही वजह भी है कि मतदान केंद्रों पर रवाना होने से अधिकतर मतदानकर्मी भगवान का नाम लेना नहीं भूले.