25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

101 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे 16़ 60 लाख मतदाता

101 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे 16़ 60 लाख मतदाता आप वोट कर चुनें छह बेहतर प्रतिनिधि(फोटो नंबर- 3,4)कैप्शन- सिन्हा कॉलेज से इवीएम मशीन को बूथ के लिये ले जाते मतदान कर्मी व पुलिस, सिन्हा कॉलेज मोड़ पर लगी जाम औरंगाबाद (नगर) शुक्रवार को जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 1729 मतदान केंद्रों […]

101 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे 16़ 60 लाख मतदाता आप वोट कर चुनें छह बेहतर प्रतिनिधि(फोटो नंबर- 3,4)कैप्शन- सिन्हा कॉलेज से इवीएम मशीन को बूथ के लिये ले जाते मतदान कर्मी व पुलिस, सिन्हा कॉलेज मोड़ पर लगी जाम औरंगाबाद (नगर) शुक्रवार को जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 1729 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 101 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं, जिन्हें जिले भर के 16 लाख 60 हजार 14 मतदाता किस्मत तय करेंगे. इस विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज भी चुनावी मैदान में हैं. उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर खूब शब्दों के बाण चलाये. मतदाताओं से घर-घर जाकर अपने-अपने एजेंड पर वोट भी मांगे. लेकिन अब फैसला आप यानी की मतदाताओं को करना है. सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान है. देश, प्रदेश व अपने गांव व शहर का विकास के लिए मतदान जरूर करें. हालांकि, इसके लिए जिला प्रशासन कई कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान जरूर करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया है. अब जिले के 101 प्रत्याशियों में से छह बेहतर प्रत्याशियों का चयन आपके वोट से होगा. इसके लिए जरूरी है कि आप ही अपने मतदान केंद्र पर पहला वोटर का गौरव प्राप्त करें. कौन विधानसभा में कितने हैं मतदाता219 विधानसभा गोह महिला पुरुष132205 150440220 विधानसभा ओबरा महिला-134477 पुरुष-156399221 विधानसभा नवीनगरमहिला-114246 पुरुष-138372222 विधानसभा कुटुंबामहिला-109782 पुरुष-133204223 विधानसभा औरंगाबादमहिला-132277 पुरुष-155305224 विधानसभा रफीगंजमहिला-139289 पुरुष-164018इनमें नवीनगर से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं वर्तमान जदयू विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंह भी चुनाव मैदान में हैं. कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन चुनावी मैदान में हैं तो वहीं पूर्व मंत्री दिलकेश्वर राम के पुत्र राजेश राम कांगे्रस के टिकट पर चुनावी मैदान में खड़े हैं. यही नही राजद के शासनकाल में मंत्री रहे डा. सुरेश पासवान निर्दलिय से चुनाव लड़ रहे हैं. औरंगाबाद विधानसभा से पूर्व मंत्री व चार बार भाजपा से विधायक रह चुके रामाधार सिंह इस बार भी चुनाव मैदान में है. इन्हें टक्कर देने के लिये महागठबंधन के कांगे्रस टिकट पर आनंद शंकर चुनावी मैदान में खड़े है तो वहीं बसपा प्रत्याशी कौशल सिंह भी जोर-शोर से लगे हैं. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अशोक सिंह चुनाव मैदान मे हैं. तो इन्हें कांटे की टक्कर देने के लिये लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह चुनावी मैदान में कमर कस उतरे हैं. गोह विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक डा. रणविजय कुमार सिंह का टक्कर पूर्व विधायक डीके शर्मा के पुत्र मनोज शर्मा भाजपा के टिकट से पहली बार चुनाव मैदान में हैं. ओबरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलिये विधायक रहे सोमप्रकाश सिंह चुनावी मैदान में है. इन्हें टक्कर देने के लिये रालोसपा प्रत्याशी शशि भूषण वर्मा व राजद प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार सिन्हा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में आ जाने से दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लग गयी है. अब देखना यह है कि कौन प्रत्याशी अपनी प्रतिष्ठा बचा पायेंगे. यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा. हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं, लेकिन मतदाताओं के खामोशी के कारण अभी कुछ नही कहा जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें