मदनपुर (औरंगाबाद) : बैंक कर्मियों को विधानसभा चुनाव कार्य में लगा दिये जाने के कारण गुरुवार को सभी सरकारी बैंक बंद रहे. चुनाव के दिन शुक्रवार को भी सभी बैंक बंद रहेंगे. बैंकों के मुख्य द्वार पर नोटिस चिपकाया गया है कि बैंक कर्मियों को चुनाव कार्य में लगा दिये जाने के कारण बैंक 15 व 16 अक्तूबर को बंद रहेंगे. बैंकों के बंद रहने से लोगों को परेशानी हुई. बैंक बंद रहने के कारण एटीएम में भी रुपये खत्म हो गये.
जानकारी के अनुसार, चुनाव कार्य में लगाये गये पुलिस बल व वाहन चालकों के साथ अन्य खर्च के लिए बुधवार की रात में जिला द्वारा मदनपुर प्रखंड के लिए डीडी दिये गये हैं. बैंक बंद रहने के कारण डीडी जमा नहीं हो सका. इसके कारण रुपये की निकासी नहीं हो सकी. ऐसे में मदनपुर प्रखंड विधानसभा चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है. मतदान को शांतिपूर्ण कराने हेतु बाहर से आये केंद्रीय पुलिस बल प्रखंड कर्मियों के बीच तू-तू, मैं -मैं करते देखे गये. पुलिस बल का कहना है कि चुनाव कराने के बाद हर हाल में हमें पटना में रिपोर्टिंग करनी है.