Advertisement
”जात-पांत से ऊपर उठ कर करें मतदान”
औरंगाबाद (नगर) : विकासवाद बनाम जातिवाद के विषय पर सूर्य विहार होटल में एक परिचर्चा का आयोजन संस्था इंकोर्ड फाउंडेशन द्वारा किया गया. इसमें सेवानिवृत्त मेजर जेनरल एसपी सिन्हा शामिल हुए. उन्हाेंने औरंगाबाद जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सोच समझ कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और विकासवाद का […]
औरंगाबाद (नगर) : विकासवाद बनाम जातिवाद के विषय पर सूर्य विहार होटल में एक परिचर्चा का आयोजन संस्था इंकोर्ड फाउंडेशन द्वारा किया गया. इसमें सेवानिवृत्त मेजर जेनरल एसपी सिन्हा शामिल हुए. उन्हाेंने औरंगाबाद जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सोच समझ कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और विकासवाद का साथ दें.
उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को आह्नवान करते हुए कहा कि भावी भारत उनका है. इसलिए बिहार के प्रगति के लिए मतदान करें. जात-पांत से ऊपर उठ कर मतदान करें. यह संस्था बिहार के लोगों के सम्मान व समृद्धि के लिए कार्य करती है. नौकरी व व्यवसाय के अभाव में बिहार के लोग दूसरे राज्य में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. इसलिए जातिवाद के पीछे न जायें, बल्कि विकासवाद का साथ दें.
जो राजनीतिक पार्टियां जातिवाद का विष पिला कर वोट मांगती है उसका बहिष्कार करें और विकास के समृद्धि के लिए मतदान करें. जो लोग जातिवाद का शोर मचाते हैं वे कायर व क्रूर होते हैं. पुराने जमाने में जाति प्रथा नहीं थी. पेशे के आधार पर लोगों की पहचान होती थी. उदाहरण देते हुए कहा कि रामायण व महाभारत भी देख सकते हैं. इस मौके पर रविशंकर, एसके सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement